Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाला शख्स आखिरकार मुंबई पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. पुलिस ने आरोपी को मुंबई के हीरानंदानी इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सामने आ गई है और मुंबई पुलिस आज 9 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उसके बारे में बाकी की जानकारी शेयर करेगी.

आधी रात 12 बजे के करीब क्राइम ब्रांच और बांद्रा पुलिस को हीरानंदानी एस्टेट में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर आरोपी के होने की सूचना मिली. जिसके बाद जोन 6 के डीसीपी नवनाथ ढबले को सूचित किया गया ताकि आरोपी हाथ से न निकले. डीसीपी टीम तुरंत थाने के लिए रवाना हुई साथ में क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंची.

पुलिस को देखकर छुप गया था आरोपीसैफ अली खान के आरोपी हमलावर को पुलिस के आने की सूचना मिल गई थी. आरोपी पुलिस के आने की जानकारी मिलने पर आरोपी एक कंस्ट्रक्शन साइट पर घनी कंटीली झाड़ियों में जाकर छुप गया था. जंगल के अंदर झाड़ियों में छुपने की वजह से आरोपी को खोजने में दिक्कत हो रही थी. ऐसे में टॉर्च और मोबाइल टॉर्च तक का सहारा लेना पड़ा.

आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी पुलिसआरोपी को चारों तरफ से झाड़ियों में क्राइम ब्रांच और डीसीपी नवनाथ सहित बांद्रा पुलिस और थाने की कसार वडवाली पुलिस ने घेर लिया, जिसके चलते आरोपी चारों तरफ से घिरने के बाद भागने में कामयाब नहीं हुआ और कंटीली झाड़ियों में से उसे गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को बांद्रा पुलिस को हैंड ओवर कर दिया गया है आज बांद्रा पुलिस होली डे कोर्ट में पेश करेगी. 

क्या है मामला?बता दें कि 15 जनवरी को सैफ अली खान के घर पर एक अनजान शख्स घुस आया था. इस शख्स ने सैफ पर चाकू से हमला कर दिया था और फरार हो गया था. हमलावर ने सैफ पर चाकू से 6 वार किए थे जिसके बाद एक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए थे. फिलहाल वे लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं और खतरे से बाहर हैं.

ये भी पढ़ें: Deva trailer: एक्शन, स्वैग, और दीवानगी से भरपूर है 'देवा' का ट्रेलर, सामने आए फिल्म के 5 बेहतरीन सीन!