Deva trailer: एक्शन, स्वैग, और दीवानगी से भरपूर है 'देवा' का ट्रेलर, सामने आए फिल्म के 5 बेहतरीन सीन!
'देवा' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसने दर्शकों को पूरी तरह से हैरान कर दिया है. पागलपन, जुनून और गुस्से से भरपूर इस ट्रेलर में शाहिद कपूर को एक जिद्दी और दबंग पुलिस अफसर के रूप में पेश किया गया है.
ट्रेलर को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है, जिसमें लोग इसकी अलग-अलग झलकियों की तारीफ कर रहे हैं और फिल्म की रिलीज को लेकर एक्साइटेड हैं. आइए देखते हैं 'देवा' ट्रेलर के वो बेहतरीन सीन जो हमारे दिलो-दिमाग पर छा गया है
देवा का गुस्सा तब अपने चरम पर पहुंच जाता है जब वह एक गुंडे को पकड़कर कहता है, आई एम माफिया यह डायलॉग साबित करता है की वह सिर्फ एक पुलिस वाला नहीं, बल्कि गुंडों के लिए खुद एक माफिया है.
ट्रेलर में वह सीन जब शाहिद सड़क पर दौड़ते हुए नजर आते हैं और पीछे ट्रेन चल रही होती है, देखने लायक है. गुंडों का पीछा करते हुए उनकी रफ्तार और जुनून इस सीन को एक अलग ही स्तर पर ले जाते हैं.
शाहिद का जीप में एंट्री मारते हुए और साथ में एक स्पीडिंग बाइक के साथ का सीन स्वैग की मिसाल है. उनकी बेफिक्र अंदाज और अनोखी स्टाइल इस सीन को अद्भुत बनाते हैं.
अला रे अला देवा अला गाने के दौरान शाहिद और पूजा का हुक स्टेप एक यादगार क्षण है. यह प्लेफूल और पॉवरफूल मूवमेंट देवा के किरदार के एक नए पहलू को उजागर करता है.
ट्रेलर के आखिरी सीन में शाहिद एक आईने के सामने खड़े होकर अपनी ही परछाईं को घूरते हैं. यह सान उनके गुस्से और जुनून को दिखाता है, जो देवा के किरदार में जान डाल देता है.