Saif Ali Khan Kareena Kapoor Jeep Wrangler: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) के बेटे तैमूर (Taimur) हमेशा से लाइमलाइट में रहे हैं. अपनी लेटेस्‍ट तस्‍वीरों में वह एक ब्रैंड न्‍यू कार की सवारी करते नजर आए हैं.


दरअसल, सैफ-करीना ने नई गाड़ी खरीदी है और वो है जीप रैंग्‍लर. तैमूर को इसी के साथ देखा गया है. साथ में उनकी केयर टेकर भी मौजूद थी. हो सकता है कि वह अपने स्‍कूल जा रहे हों.


सैफ-करीना ने खरीदी जीप रैंग्‍लर


रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ महीने पहले सैफ और करीना को इस गाड़ी का टेस्‍ट ड्राइव लेते देखा गया था. दोनों ने उसी वक्‍त बुक कर दिया था. हालांकि वे अक्‍टूबर के महीने में इसे घर लेकर आए हैं. सैफ और करीना को ऑफ रोडिंग कारों का हमेशा से शौक रहा है. दोनों काफी समय से जीप रैंग्‍लर खरीदने की प्‍लानिंग कर रहे थे. अब उनके कार कलेक्‍शंस में ये भी शुमार हो गई.


कीमत है 60 लाख के ऊपर


जीप रैंग्‍लर के दो वेरिएंट आते हैं. पहला वेरिएंट 57 लाख रुपये का है और दूसरा 63 लाख रुपये का, मगर ऑन रोड प्राइस बढ़कर 67 लाख रुपये हो जाती है. इस गाड़ी की अपनी खास क्‍वालिटी है. कंफर्ट के मामले में ये बेस्‍ट तो है ही. वहीं खराब सड़कों पर जब इससे निकलेंगे तो आपको बिल्‍कुल भी कोई परेशानी नहीं होगी. असहजता का जरा सा भी एहसास नहीं होगा. यह गाड़ी ऑफ रोडिंग के लिए बनाई गई है. सैप-करीना ने जीप रैंग्‍लर रूबीकॉन खरीदी है.




करीना (Kareena Kapoor) कुछ समय पहले आमिर खान की फिल्‍म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में दिखी थीं. यह हॉलीवुड फिल्‍म ‘फॉरेस्‍ट गंप’ की हिंदी रीमेक थी, मगर बॉक्‍स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. करीना ने हाल ही में सुजॉय घोष की फिल्‍म ‘द डिवोशन ऑफ सस्‍पेक्‍ट एक्‍स’ की शूटिंग पूरी की है. यह एक जापानी नॉवेल पर बेस्‍ड है, जिसके नाम पर ही टाइटल है. वहीं सैफ (Saif Ali Khan) की बात करें तो इसी शुक्रवार उनकी फिल्‍म ‘विक्रम वेधा’ रिलीज हुई है और उसे बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिल रहा है. फिल्‍म में ऋतिक रोशन भी लीड रोल में हैं.


यह भी पढ़ें:- 


जानिए कौन हैं 'पाताल लोक' के हथौड़ा त्‍यागी की पत्‍नी टीना, फिटनेस देख रह जाएंगे दंग


Bigg Boss 16 Live: सलमान खान ने बिग बॉस के नए सीजन का किया आगाज़, इन कंटेस्टेंट्स की घर में हुई एंट्री