Saif Ali Khan Fight: बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान हमेशा अपनी एक्टिंग और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. कभी एयरपोर्ट लुक तो कभी किसी सेलेब की हाईफाई पार्टी में एक्टर का नवाबी अंदाज देखने को मिल जाता है. इसके अलावा एक्टर का फनी और एक्शन अवतार भी फैंस को खब पसंद आता है. लेकिन एक दफा ड्राइविंग करते वक्त एक्टर ने बीच सड़क पर एक अंजान शख्स से झगड़ा करना शुरू कर दिया था. जिसके बारे मे खुद उनके दोस्त ने बताया है. 


इस वजह से हुई सैफ की लड़ाई


सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में सैफ के दोस्त कमल सदाना ने सैफ के एक फनी झगड़े के बारे में बताते हुए कहा- 'ये साल 1990 की बात है जब मैं सैफ और अमृता कहीं घूमकर लौट रहे थे. उस वक्त सैफ गाड़ी ड्राइव कर रहा था तभी पास में एक गाड़ी ने रॉन्ग टर्न लिया जिसके कारण सैफ को गुस्सा आ गया. इस गुस्से में सैफ ने उस गाड़ी वाले को अपने हाथ से कुछ इशारा किया.


इसके बाद सैफ और वो शख्स अपनी-अपनी कार से बाहर निकलकर फिल्मी अंदाज में एक-दूसरे से लड़ाई करने लगे'. कमल सादना ने आगे कहा- 'मैं और अमृता इस फाइट सीन को कार की बोनट पर बैठकर देख रहे थे. तभी सैफ और कार वाले व्यक्ति ने एक दूसरे को काट लिया. ये सीन देखकर मैं और अमृता भौचक्के रह गए थे.


उन्होंने आगे बताया, 'इसके बाद अचानक से दोनों उठे और हंसने लगे और एक-दूसरे को हंसते हुए गले लगाने लगे. इस एक्सट्रीम लेवल पर शुरु और फनी एंडिंग वाली फाइट के बाद सैफ ने सीधे हॉस्पिटल की ओर कार बढ़ा दी और एक टेटनस का इंजेक्शन लगवाया'. 






देवारा फिल्म में आएंगे नजर 


बता दें एक्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग तेलुगु फिल्म 'देवारा' के लिए सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म मे एक्टर के साथ जूनियर एनटीआर भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा, एक्टर सिद्धार्थ आनंद की अपकमिंग फिल्म 'ज्वेल थीफ' में भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे. 


ये भी पढ़ें: Akshay Kumar Langori: पुरानी दिल्ली की पराठेवाली गली में अक्षय खाते थे लंगोरी, जानें क्या है इस खास डिश की रेसिपी