Chamkila Rejected Sridevi Offer: इम्तियाज अली पंजाब के रॉकस्टार अमर सिंह चमकीला की कहानी लेकर आए हैं. उनकी ये बायोपिक फिल्म 12 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. फिल्म में दिलतीज दोसांझ चमकीला का रोल कर हैं तो वहीं परिणीति चोपड़ा उनकी पत्नी की भूमिका में हैं. मूवी को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. लोगों को चमकीला की कहानी खूब भा रही है. 


80 के दशक में अमर सिंह चमकीला पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम हुआ करते थे. उन्हें पंजाब का ऑरिजनल रॉकस्टार कहा जाता था. उनके गानों ने हाईएस्ट रिकॉर्ड सेलिंग का रिकॉर्ड बना डाला था. चमकीला ने अपने गानों के जरिए खूब नाम और शोहरत कमाई. लेकिन 27 साल की उम्र में उनकी हत्या कर दी गई.


चमकीला ने ठुकरा दिया था श्रीदेवी का ऑफर
उनकी पॉपुलैरिटी इतनी थी कि बॉलीवुड की लेडी स्टार श्रीदेवी भी उनके साथ कमा करना चाहती थी. ये बात काफी कम लोगों को पता होगी कि श्रीदेवी ने चमकीला को एक फिल्म का ऑफर दिया था लेकिन सिंगर ने इसे ठुकरा दिया था. 




दोस्त ने किया खुलासा
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक पुराने इंटरव्यू में अमर सिंह के दोस्त स्वर्ण सिविया ने इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि पंजाब में चमकीला की गजब की फैन फॉलोइंग थी. लोग उन्हें बहुत पसंद करते थे. श्रीदेवी भी उनकी बहुत बड़ी फैन थीं. एक बार उन्होंने चमकीला को एक फिल्म ऑफर की थी. लेकिन चमकीला को हिंदी बोलनी नहीं आती थी इसलिए उन्होंने ऑफर को ठुकरा दिया.




कहा था- मेरा 10 लाख रुपए का नुकसान हो जाएगा
श्रीदेवी ने उनसे कहा कि वे एक महीने के लिए उन्हें हिंदी की क्लास दिलवा देंगी. बावजूद इसके वो नहीं मानें. चमकीला ने कहा कि उस महीने उनका 10 लाख रुपये का नुकसान हो जाएगा. 


दोस्तों की करते थे मदद
स्वर्ण सिविया ने आगे ये भी कहा कि 'अमर सिंह चमकीला एक बेहतरीन सिंगर के साथ एक लाजबाव इंसान भी थे. एक बार वो मेरे घर आया और मेरी बीमार मां की खराब हालत को देखते हुए मुझे 10 हजार रुपये दे गया. वो हीरा था.' अमर सिंह चमकीला की मौत को 36 साल गुजर चुके हैं, लेकिन आज उनकी हत्या की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है.



ये भी पढ़ें: BMCM Collection: हिंदी में करोड़ों में कमाई, दूसरी भाषाओं में सिर्फ 25 लाख, पृथ्वीराज के होने के बावजूद साउथ इंडिया में क्यों नहीं चला फिल्म का जादू