Saif Ali Khan Ex-GF Reaction: सैफ अली खान और करीना कपूर बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक हैं. ये कपल अपने कूल अंदाज के लिए जाना जाता है.  सैफ और करीना ने लंबे समय तक डेट करने के बाद शादी की थी. उन्होंने साल 2012 में शादी की थी लेकिन दोनों की डेटिंग की खबरें बहुत पहले से आने लगी थीं. सैफ और करीना ने फिल्म तशन की शूटिंग के दौरान से डेट करना शुरू कर दिया था. शादी से पहले दोनों ने साथ में कई प्रोजेक्ट्स में काम किया था. शादी से पहले सैफ और करीना ने एक फोटोशूट करवाया था. जिसे देखकर सैफ की उस समय की गर्लफ्रेंड शॉक्ड हो गई थीं. इस बात का खुलासा सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने किया है.


सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने सिद्धार्थ कनन के साथ खास बातचीत में इस पुराने किस्सा के खुलासा किया. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने सैफ अली खान और करीना कपूर का फोटोशूट किया था तब उस समय जो सैफ की गर्लफ्रेंड थीं उन्हें ये शॉट पसंद नहीं आए थे.


गुस्सा हो गई थीं सैफ की गर्लफ्रेंड
डब्बू रतनानी ने आगे बताया-  सैफ और करीना की केमिस्ट्री बहुत अच्छी थी. ये एक मैंगजीन कवर फोटोशूट था. उन्होंने आगे कहा- सैफ की वो टाइम में जो गर्लफ्रेंड थी वो बहुत गुस्सा हो गई थी. वो शूट के समय वहां मौजूद थी.वो कह रही थी- क्या शूट है ये? ये तुम दोनों साथ में क्यों शूट कर रहे हो? अभी ये दोनों साथ में कोई फिल्म भी नहीं कर रहे हैं. ये शूट क्यों हो रहा है?


दोनों किसी और को डेट कर रहे थे
डब्बू ने बताया उस समय सैफ और करीना दोनों ही किसी और को डेट कर रहे थे. दोनों के अपने बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड थे. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो कभी शादी करेंगे. जब करीना और सैफ डेट करने लगे तो डब्बू ने उस फोटोशूट का प्रिंट फ्रेम करवाकर भेजा था. सैफ को तुरंत वो फोटोशूट याद आ गया था और उन्होंने डब्बू से कहा था कि इस पर लिखो यहीं से सब शुरू हुआ था.


बता दें सैफ अली खान और करीना कपूर ने 5 साल डेट करने के बाद शादी करने का फैसला लिया था. साल 2012 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. दोनों के दो बेटे तैमूर और जेह हैं.


ये भी पढ़ें: TMKOC: पोपटलाल के जिंदगी में हुई इस खूबसूरत हसीना की एंट्री, जल्द चढ़ने वाले हैं घोड़ी!