Main Atal Hoo Box Office Collection Day 3: पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi)  स्टारर ‘मैं अटल हूं’ (Mai Atal Hoo) 19 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि, सभी से मिक्स्ड रिव्यू मिलने के बावजूद, फिल्म अपने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर छाप छोड़ने में असफल रही. ये फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए संघर्ष कर रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘मैं अटल हूं’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?

मैं अटल हूं’ ने तीसरे दिन कितनी की कमाई? ‘मैं अटल हूं’ पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक है. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी ने दिवंगत प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका निभाई है. इस फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें थीं लेकिन सिनेमाघरों में रिलीज के बाद इसे दर्शकों से खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘मैं अटल हूं’ ने रिलीज के पहले दिन महज 1.15 करोड़ के कलेक्शन के साथ धीमी शुरूआत की थी.

मेकर्स को उम्मीद की कि पंकज त्रिपाठी की ये फिल्म वीकेंड पर रफ्तार पकड़  लेगी लेकिन इसकी कमाई में शनिवार और अब रविवार को भी कोई खास उछाल नहीं आया है. ‘मैं अटल हूं’ ने शनिवार को महज 2.1 करोड़ की कमाई की थी. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘मैं अटल हूं’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 2.4 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ ‘मैं अटल हूं’ की 3 दिनों की कुल कमाई अब 5.65 करोड़ रुपये हो गई है.

साउथ की फिल्मों के आगे ‘मैं अटल हूं’ नहीं कर पा रही कमाईसिनेमाघरों में इन दिनों महेश बाबू की गुंटूर कारम से लेकर तेजा सज्जा की ‘हनु मान’ सहित कईं फिल्में धमाल मचा रही है. धीमी शुरुआत करने वाली ‘हनु मान’ ने तो ऐसी रफ्तार पकड़ी है कि ये फिल्म बंपर कलेक्शन कर रही है ऐसे में ‘मैं अटल हूं’ बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पा रही है. फिल्म रिलीज के तीन दिनों में महज 5 करोड़ तक ही कमाई कर पाई है. अब देखने वाली बात होगी की मंडे टेस्ट में फिल्म का हाल कैसा रहता है.

मैं अटल हूं’ स्टार कास्टरवि जाधव द्वारा निर्देशित और ऋषि विरमानी और रवि जाधव द्वारा लिखित, ‘मैं अटल हूं’ का निर्माण भानुशाली स्टूडियो लिमिटेड और लीजेंड स्टूडियो द्वारा किया गया है. ये फिल्म दिवंगत पूर्व भारतीय प्रधान मंत्री ‘अटल बिहारी वाजपेयी’ के जीवन पर आधारित है. फिल्म में पंकज त्रिपाठी के अलावा पीयूष मिश्रा, राजा रमेशकुमार सेवक, दया शंकर पांडे, प्रमोद पाठक, पायल कपूर नायर, हर्षद कुमार, प्रसन्ना केतकर, हरेश खत्री, पाउला मैकग्लिन और गौरी सुखटंकर जैसे कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.

ये भी पढ़ें-Parineeti Chopra Airport Look: कभी पैपराजी को दिए पोज..तो कभी फैंस के साथ ली सेल्फी, ऑल ब्लैक लुक में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं परिणीति चोपड़ा