बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने अपनी भतीजी सारा अली खान के बचपन की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए सबा ने दिखाया कि सारा अपना पहला सेल फोन लेकर खड़ी हैं. सोशल मीडिया पर सारा की ये तस्वीर जमकर वायरल हो रही है.


तस्वीर में देखा जा सकता है कि बेबी सारा हाथ में चप्पल लिए खड़ी हैं. सारा की मासूमियत देखकर फैंस भी इस पोस्ट पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस तस्वीर में सारा बेहद क्यूट लग रही हैं. वहीं, सारा की हल्की नीली रंग की ड्रेस भी काफी खूबसूरत लग रही है. बता दें सबा समय समय पर अपनी भतीजी सारा अली खान की तस्वीरें और  शेयर करती रहती हैं. दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करती हैं और यह बात किसी से छिपी नहीं है.








फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर सारा 


बता दें कि सबा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सबा अली खान हमेशा अपने परिवार की फोटो को शेयर करती रहती हैं और लोगों अपने परिवार की पुरानी झलक दिखाती रहतीं है. सबा अली खान का इंस्टाग्राम अकाउंट भी पुरानी पीढ़ी और वर्तमान पीढ़ी की तस्वीरों से भरा पड़ा है. वहीं, सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा बहुत जल्दी धनुष और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा उनके पास विकी कौशल स्टारर फिल्म 'द इमोर्टल- अश्वथामा' भी है. सारा के फैंस भी उन्हें जल्द बड़े पर्दे पर देखने को बेताब हैं. 


ये भी पढ़ें :-


Shershaah Review: कैसी निकली फ़िल्म ‘शेरशाह’? आपका टाइम करेगी ख़राब या देखने के बाद बोलेंगे लाजवाब


Priyanka Chopra और Anushka Sharma ने Sridevi को उनके जन्मदिन पर किया याद, कहा- वो प्रेरणा हैं