कलर्स टीवी पर प्रसारित किए जाने वाले शो डांस दीवाने-3 इन दिनों टॉप शोज की लिस्ट में शामिल है. जल्द ही इस शो के एक एपिसोड में ओलिंपिक सिल्वर मेडल विनर और भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू नजर आने वाली हैं. इस एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है. इस शो में मीराबाई चानू 15 अगस्त के दिन के दिन नजर आएंगी. वह यहां अपने अब तक के सफर पर भी बात करती नजर आएंगी.


वीडियो में देखा जा सकता है कि शो के मंच पर मीराबाई चानू काफी इमोशनल हो जाती हैं. वो कहती हैं कि इनका डांस देखकर मुझे सब कुछ याद आ गया, आप सभी मुझे माफ करें,"  इस एपिसोड को देखने का दर्शक इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि ओलिंपिक मैडल जीतकर घर वापस लौटने के बाद मीराबाई कई बड़े सेलेब्स से मुलाकात कर चुकी हैं. उन्होंने हाल ही में सलमान खान और सचिन तेंदुलकर से भी मुलाकाट की थी.






मीराबाई चानू ने सलमान खान से भी की मुलाकात 


हाल ही में मीराभाई ने सलमान खान से मुलाकात की थी. इसके बाद सलमान ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ फोटोज शेयर किया था. इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए मीराबाई ने लिखा, 'बहुत बहुत धन्यवाद @BeingSalmanKhan सर. मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं और आपसे मिलना मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा था.' आपको बता दें कि इससे पहले एक इंटरव्यू में मीराबाई ने बताया था कि वो सलमान खान की फैन हैं. वहीं, मीराबाई चानू फिलहाल मुंबई में हैं. मीराबाई इस समय बेहद खुश नजर आ रही हैं. 


ये भी पढ़ें :-


Shershaah Review: कैसी निकली फ़िल्म ‘शेरशाह’? आपका टाइम करेगी ख़राब या देखने के बाद बोलेंगे लाजवाब


Priyanka Chopra और Anushka Sharma ने Sridevi को उनके जन्मदिन पर किया याद, कहा- वो प्रेरणा हैं