दिग्गज एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) की बड़ी बेटी सबा अली खान (Saba Ali Khan) भले ही फिल्मों से दूर हो लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सबा अक्सर अपने भतीजे इब्राहिम, तैमूर, जेह और भतीजी सारा की अनदेखी तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने सबसे छोटे भतीजे जेह (Jeh) से बहन सोहा अली खान की बेटी इनाया नौमी खेमू के बर्थडे पार्टी में मुलाकात की थी. पार्टी के बाद सबा ने जेह के साथ इस दौरान की एक बहुत ही क्यूट फोटो फैन्स के साथ शेयर की है.


सबा ने शेयर की जेह के साथ फोटो


सबा ने ये फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. जिसमें वो जेह को अपनी गोद में लेकर खड़ी हैं.और जेह उनकी कान की बालियों को खींच रहे हैं. इसके बाद सबा कान से बाली निकाल कर जेह को दे देती हैं. और जेह कहीं और देखने लगते हैं. इस फोटो के साथ कैप्शन में सबा ने जेह के साथ हुई बातचीत को भी लिखा है. यहां पढ़िए दिलचस्प बातचीत....


जेह - मुझे ये इयररिंग चाहिए!


सबा - जान आपको चोट लग जाएगी.


जेह - मैं इसे रख रहा हूं.


सबा - ध्यान से...कहीं चोट ना लग जाए.




जेह - अम्मा बुआजान मुझे मुझे अपना इयररिंग तोड़ने नहीं दे रही हैं. 


सबा - (मेरे एक्सप्रेशन ही बता रहे हैं) मैं हार मानती हूं.



सबा ने दिखाई थी इनाया के बर्थडे बैश की इलक


सबा ने इस हफ्ते की शुरुआत में इनाया के बर्थडे बैश से कई तस्वीरें शेयर की थीं. उन्होंने जहांगीर के बड़े भाई तैमूर के साथ भी एक तस्वीर शेयर की थी. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि, टीम...मेरी जान, कठपुतली शो,अधिक रोमांचक और पॉपकॉर्न!. इस मंचकिन से प्यार करो जो बहुत तेजी से बढ़ रहा है! माशा 'अल्लाह. #timtim #taimuralikhan #jaan #saifalikhanpataudi @kareenakapoorkhan."



इनाया के लिए खास नोट


बता दें कि सबा सोहा की बेटी इनाया से भी बहुत प्यार करती हैं. उन्होंने इनाया के बर्थडे पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि, हैप्पी बर्थडे, माई जान. खुश रहो.


ये भी पढे़ं-


लाइफ के इन बीते दिनों को मिस कर रहे हैं Amitabh Bachchan, बोले- इनका वापस आना...


Throwback: Malaika Arora ने शेयर की Kareena Kapoor Khan के साथ दो साल पुरानी फोटो, बेहद खास है कैप्शन