बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) अपनी सबसे अच्छी दोस्त मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के साथ-साथ अपनी पूरी गर्ल गैंग के साथ बहुत ही स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं. इनकी घूमते हुए और पार्टी करते हुए कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. फैन्स भी इनकी दोस्ती को काफी पसंद करते हैं. वहीं अब हाल ही में मलाइका ने करीना के साथ अपनी एक साल 2019 के फोटोशूट की तस्वीर शेयर की है. जिसमें दोनों एक जैसे कपड़े पहने नजर आ रही हैं.  


मलाइका ने शेयर की करीना के साथ पुरानी फोटो


बता दें कि इंस्टाग्राम पर मलाइका ने मैचिंग टीज में अपनी और करीना की एक तस्वीर को रीपोस्ट किया. ये तस्वीर 2019 की है जब मलाइका अपनी दोस्त करीना के रेडियो शो 'व्हाट वीमेन वांट' सीजन 1 के एक एपिसोड की शूटिंग के लिए गई थीं. इस थ्रोबैक फोटो में, करीना और मलाइका को सफेद टी शर्ट पहने हुए देखा जा सकता है. इसे शेयर करते हुए मलाइका ने लिखा, "हम हमेशा ट्विनिंग गर्ल #थ्रोबैक." इस पर करीना ने भी जवाब दिया और लिखा कि, "जुड़वां और हमेशा जीतना."




इनाया के बर्थडे की तस्वीरें हुई थी वायरल


वहीं इससे पहले करीना इस हफ्ते इनाया नौमी खेमू के बर्थडे बैश में नेहा धूपिया और सोहा अली खान के साथ पोज देती हुई नजर आई थीं, जबकि उनके बच्चे इनाया की बर्थडे पार्टी में एक साथ खेलते दिखे थे.



इन प्रोजेक्ट्स में बिजी है करीना


वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना बहुत जल्द लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ दिखाई देंगी. फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है. और ये वैलेंटाइन्स डे 2022 पर रिलीज होने वाली है. इसके अलावा करीना एकता कपूर के साथ एक फिल्म को को-प्रोड्यूस भी कर रही हैं. इसका निर्देशन हंसल मेहता करेंगे.


ये भी पढ़ें-


Pushpa Release Date: ख़त्म हुआ दर्शकों का लंबा इंतजार, इस तारीख को रिलीज होगी Allu Arjun और Rashmika Mandanna की 'पुष्पा - द राइज'


Bigg Boss 15 Grand Premiere: सलमान खान के शो 'बिग बॉस 15' की आज से होगी शुरुआत, जानिए कहां और कैसे देख सकते हैं