टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है में 'अक्षरा बहू' का किरदार निभाने से लेकर कसौटी जिंदगी की में 'कोमोलिका' तक हिना खान (Hina Khan) ने अपना बेहतरीन एक्टिंग से लोगों के दिलों पर एक गहरी छाप छोड़ी है. हिना ने बिग बॉस 11 में भी हिस्सा लिया था. जो उनकी जिंदगी में टर्निंग प्वाइंट बना. करियर में मिल रही सफलता के बीच उनकी जिंदगी में एक ऐसा मोड़ आया जिसने सबकुछ बदल दिया. बता दें कि कुछ महीनों पहले ही उनके पिता, मोहम्मद असलम खान का कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया था.उस व्कत हिना कश्मीर में शहीर शेख के साथ एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रही थीं.


हिना खान ने बर्थडे पर किया पिता को याद


हिना ने हाल ही में अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है. पहली बार पिता के बिना बर्थडे मनाने पर हिना ने उनके लिए एक खास नोट लिखा है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पिता की कब्र की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि, "आज आपकी राजकुमारी का जन्मदिन है, पिताजी, ये मेरा पहला जन्मदिन है जब आप शारीरिक रूप से मेरे साथ नहीं हो. ये वो जगह है जहां मुझे सबसे अधिक शांति महसूस हुई!



 मैं आपकी मजबूत बेटी हूं - हिना


बता दें कि अपने बर्थडे पर हिना अपने पिता के कब्र पर गई थीं. उन्होंने आगे लिखा कि, "मैं यहां हूं.. कुछ मीटर दूर खड़ी हूं..हमेशा करीब..हमेशा आपसे जुड़ी हुई हूं. आशा है कि आपको मेरे जन्मदिन के फूल पसंद आए होंगे जैसा हर बार होता था...आशा है कि मेरा प्यार आप तक पहुंचे.. मैं हमेशा के लिए आपकी सबसे मजबूत लड़की हूं.. मैं आपसे प्यार करती हूं पिताजी और मैंने आज आपको हर चीज में बहुत याद किया..#MyHeroForever."



इन प्रोजेक्ट्स में नजर आईं हिना


वर्कफ्रंट की बात करें तो हिना खान कुछ वेब शो कर रही हैं और हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म के लिए द आइकॉनिक गोल्ड अवार्ड्स 2021 के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड पुरस्कार जीता है, जो एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई थी. उन्हें आखिरी बार विश लिस्ट और हैक्ड में देखा गया था.


ये भी पढे़ं-


Nawazuddin Siddiqui ने किया पुराने दिनों को याद, तस्वीर शेयर करके लिखा- तेरा क्या होगा रे कालिया?


Bigg Boss 15 के स्टेज पर Salman Khan के सामने ही भिड़े 2 कंटेस्टेंट, Umar Riaz की इस हरकत पर Ieshaan Sehgal भड़के