Ruslaan Box Office Collection Day 8: ‘लवयात्री’ और ‘अंतिम- द फाइनल ट्रुथ’ जैसी फिल्मों के बाद, आयुष शर्मा ने ‘रुस्लान’ के साथ बड़े पर्दे पर कमबैक किया है. सलमान खान के बैनर के बाहर यह उनकी पहली फिल्म है. हालांकि ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के पहले दिन से चंद लाख रुपये कमाने के लिए भी संघर्ष कर रही है. फिल्म को रिलीज हुए अब आठ दिन हो चुके हैं और इसका कलेक्शन बेहद शॉकिंग है. चलिए यहां जानते हैं ‘रुस्लान’ ने रिलीज के 8वें दिन कितनी कमाई की है?


रुस्लान’ ने रिलीज के 8वें दिन कितनी की कमाई?
एक्शन पैक्ड फिल्म ‘रुस्लान’ काफी हो-हल्ले के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. सलमान खान ने भी अपने बहनोई की इस फिल्म को प्रमोट किया था. लग रहा था कि ‘रुस्लान’ आयुष शर्मा के करियर को ऊंचाई पर पहुंचा देगी. हालांकि सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ये फुस्स हो गई. फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन चंद लाख रुपये कमाए थे वहीं इसके बाद इस फिल्म ने पूरे हफ्ते लाखों में ही कारोबार किया.


 फिल्म की कमाई क बात करें तो ‘रुस्लान’ ने रिलीज के पहले दिन 60 लाख रुपये, दूसरे दिन 80 लाख रुपये, तीसरे दिन 90 लाख रुपये, चौथे दिन 40 लाख रुपये, पांचवें दिन 55 लाख रुपये, छठे दिन 45 लाख रुपये और सातवें दिन 30 लाख रुपये का कलेक्शन किया. इसी के साथ ‘रुस्लान’ ने सात दिनों में 4 करोड़ की कमाई की. वहीं अब फिल्म की रिलीज के आठवें दिन यानी दूसरे शुक्रवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.



  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘रुस्लान’ ने रिलीज के 8वें दिन महज 7 लाख की कमाई की है

  • इसके बाद ‘रुस्लान’ का आठ दिनो का कुल कलेक्शन अब 4.07 करोड़ रुपये हो गया है.


आय़ुष शर्मा के करियर की सबसे खराब फिल्म रही ‘रुस्लान’
‘रुस्लान’ आयुष शर्मा की अब तक की सबसे खराब प्रदर्शन वाली फिल्म बन गई है. बता दें कि उनकी पिछली रिलीज़, 'लवयात्री' ने 10.70 करोड़ रुपये और 'अंतिम' ने अपने ओपनिंग वीक में 29.35 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिलहाल, 'रुसलान' को बॉक्स ऑफिस पर थोड़ा-बहुत कमाई करने के लिए एक और हफ्ता मिल सकता है क्योंकि बॉक्स ऑफिस पर अभी कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है और 'मैदान' और 'बड़े मियां छोटे मियां' जैसी सभी पुरानी फिल्में पहले से ही अपने तीसरे सप्ताह में हैं और उनका भी टिकट काउंटर पर पैकअप सा होता हुआ नजर आ रहा है.


बता दे कि ‘रुस्लान’ में सुश्री मिश्रा, विद्या मालवडे, सांगे त्शेल्ट्रिम, जगपति बाबू और मनीष गहरवार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. रुस्लान को केके राधामोहन ने प्रोड्यूस किया है और इसे करण बुटानी ने निर्देशित किया है.


यह भी पढ़ें: Crew OTT Release: सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देगी करीना, तब्बू और कृति की फिल्म, जानें कब और कहां होगी स्ट्रीम?