Pathaan: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म बॉलीवुड की हाईएस्ट ग्रोसर फिल्म बन चुकी है. वहीं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जब फिल्म के लेटेस्ट कलेक्शन के बारे में अपडेट दिया तो प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला ने इस पर तंज कसा.


तरण आदर्श ने ‘पठान को लेकर किया था ये ट्वीट
तरण आदर्श ने ट्वीट किया था, “ पठान आज यानी बुधवार को साउथ की सुपरहिट फिल्म केजीएफ 2 को हिंदी में कमाई के मामले में पीछे छोड़ देगी.  बड़ा सवाल क्य पठान बाहुबली 2 हिंदी वर्जन से आगे निकलेगी. दूसरे हफ्ते के पहले शुक्रवार को फिल्म ने 13.50 करोड़ कमाए, शनिवार को 22.50 करोड़ रुपये, रविवार को 27.50 करोड़ रुपये,सोमवार को 8.25 करोड़ रुपये, मंगलवार को 7.50 करोड़ रुपये, टोटल 430.25 करोड़ रुपये कमाए.


 






रोनी स्क्रूवाला ने तरण के ट्वीट पर कसा तंज
वहीं तरण आदर्श के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए आरएसवीपी के फाउंडर और प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला  एक ट्वीट में लिखा, “जस्ट टू बी वेरी फ्क्चुअल एंड क्लीयर. दंगल दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है और रहेगी. सिर्फ चीन में ही इसने 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है. इसलिए हम रिकॉर्ड सही से रखते हैं.”




रोनी स्क्रूवाला ने डिलीट किया ट्वीट
रोनी स्क्रूवाला के इस ट्वीट पर नेटिजंस हैरान हो गए और कमेंट भी करने लगे. जिसके बाद स्क्रूवाला का ट्वीट उनके अकाउंट पर अब नहीं दिखाई दे रहा है. कहा जा रहा है कि विवाद बढ़ने पर रोनी ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है. फिलहाल रोनी के ट्वीट का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


दंगल’ के वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड को तोड़ना ‘पठान’ के लिए मुश्किल
वैसे बता दें कि ‘पठान’ बेशक बॉलीवुड की सबसे तेज स्पीड से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है लेकिन दुनिया भर में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने के मामले में ये ‘दंगल’ से पीछे है.कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक दंगल ने वर्ल्डवाइड 1970 करोड़ कमाए थे. वहीं पठान ने अभी तक ओवरसीज मार्केट में 875 करोड़ का बिजनेस ही किया है. ऐसे में वर्ल्डवाइड ‘दंगल’ का रिकॉर्ड ब्रेक करना ‘पठान’ के लिए थोड़ा मुश्किल लग रहा है.


ये भी पढ़ें:-Anil Kapoor की एक्टिंग के हैं दीवाने! तो 'The Night Manager' से पहले उनकी इन मूवीज का लें OTT पर मज