Sidharth Malhotra Kiara Advani Wedding: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शादी के बंधन में बंध चुके हैं और उन्होंने अपनी शादी को काफी सीक्रेट रखा. अब धीरे-धीरे कर के सिद्धार्थ-कियारा की शादी से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स सामने आ रही हैं. कियारा और सिद्धार्थ की शादी में पहने कपड़ों से लेकर उनकी शादी में बने खाने तक हर चीज को बारे में फैंस जानना चाहते हैं. अब कियारा और सिद्धार्थ की शादी करवाने वाले पंडित जी का बयान सामने आया है. 


सिद्धार्थ और कियारा की शादी करवाने वाले पंडित ने बताया है कि इस बिगफैट वैडिंग में उन्हें दक्षिणा में क्या मिला है. पंडित ने बताया कि कियारा और सिद्धार्थ की शादी सनातन विधि अनुसार की गई है और दोनों ही धर्म में खासी आस्था रखते हैं. पंडित ने कहा, 'कभी भी याद रखिएगा कि अपनी जमीन, जायजाद और इनकम जेब में रखी जाती है. दक्षिणा भाव होती है, वो कभी बताई नहीं जाती.'   


इसके अलावा उन्होंने कहा कि दोनों ही सितारों की जोड़ी बहुत कमाल की है और दोनों जमीन से जुड़े हुए हैं. सिद्धार्थ और कियारा दोनों को धर्म का ज्ञान भी है और वो इसमें आस्था भी रखते हैं. वहीं शादी के मुहुर्त को लेकर उन्होंने कहा कि ईश्वर का बनाया हर दिन अच्छा ही होता है. बाकि उन दोनों की शादी उत्तम मुहुर्त में हुई है.






आज दिल्ली में होगा रिसेप्शन  


सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे और हमेशा के लिए एक हो गए. इन दोनों ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में शादी के बंधन में बंध गए. कपल 5 फरवरी को ही जैसलमेर पहुंचा था और तभी से दोनों के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू हो गए थे. अब उनकी शादी के बाद कपल रिसेप्शन की तैयारियों में जुट गया है.