Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani Box Office Collection Day 8: फिल्ममेकर करण जौहर की लेटेस्ट डायरेक्टोरियल ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ऑडियंस का एंटरटेनमेंट की फुल डोज दे रही है. फिल्म की ओपनिंग ठीक-ठाक रही इसके बाद ओपनिंग वीकेंड पर भी इसने खूब नोट छापे. हालांकि वीकडेज में फिल्म की कमाई में गिरावट आई. बावजूद इसके ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का कलेक्शन बढ़ता जा रहा है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने अपनी रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को कितना बिजनेस किया है.


रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने 8वें दिन कितनी कमाई की?
गली बॉय के बाद ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में भी रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की ऑनस्क्रीन जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. फिल्म में इनकी रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों के दिलों को छू गई इसी के साथ ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को सिनेमाघरों में भी खूब फुटफॉल मिला हैं. वहीं कमाई की बात करें तो इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 73.33 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. वहीं अब ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं.


सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने अपनी रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को 6.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म की कुल कमाई अब 79.83 करोड़ रुपये हो गई है.


इस वीकेंड पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है रणवीर-आलिया की फिल्म


करण जौहर की फिल्म का बॉक्स ऑफिस ट्रेंड देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म इस वीकेंड पर कमाई में उछाल के साथ अच्छा कलेक्शन कर लेगी और 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी. वहीं फिल्म के दूसरे वीकेंड में 25 करोड़ तक की कमाई के अनुमान हैं. हालांकि अगले हफ्ते दो और बड़ी फिल्में ‘ओएमजी 2’ और ‘गदर 2’ रिलीज होने जा रही हैं. ऐसे में देखने वाली बात होगी की रणवीर सिंह और आलिया की रोमांटिक फिल्म इनके बीच कितना कारोबार कर पाती है.  


यह भी पढ़ें: एक्स हसबैंड अनुराग कश्यप की बेटी की इंगेजमेंट में पहुंची कल्कि कोचलिन, पेस्टल फ्लोरल साड़ी पहने दिखीं एक्ट्रेस