मुंबई: हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर अपने मेडिकल ट्रीटमेंट (इलाज) के लिए अमेरिका जा रहे हैं. उन्होंने ट्वीट के ज़रिए इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि वो इसके लिए काम से कुछ दिनों के लिए छुट्टी ले रहे हैं. हालांकि, उन्होंने अपने चाहने वालों को इस बात की जानकारी नहीं दी है कि उनको आखिर बीमारी क्या है. ऋषि कपूर ने इस बात पर ज़ोर दिया है कि लोग उनके इस ट्वीट पर किसी तरह का कोई गैरज़रूरी कयास न लगाएं.

उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “हेलो ऑल! किसी चीज़ के इलाज के लिए मैं अमेरिका जा रहा हूं और अपने काम से कुछ दिनों के लिए छुट्टी ले रहा हूं. मैं अपने चाहने वालों से गुज़ारिश करता हूं कि वो बेवजह परेशान न हों और किसी तरह का गैरज़रूरी कयास न लगाएं. फिल्मों में काम करते हुए 45 साल से ज्यादा का वक्त गुज़र चुका है. आपके प्यार और दुआओं से मैं जल्द ही वापस आउंगा.”

आपको बता दें कि ऋषि कपूर हाल ही में फिल्म ‘मुल्क’ में नज़र आए थे. अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उन्होंने मुराद अली का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी. फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू और आशुतोष राणा ने अहम रोल निभाया था.

ये भी पढ़ें:

तनुश्री- नाना पाटेकर विवाद: सलमान बोले- इस बारे में नहीं पता तो अमिताभ ने कहा- न मैं तनुश्री न नाना पाटेकर, कैसे उत्तर दूं 

जीक्यू अवॉर्ड के रेड कार्पेट पर जलवे बिखेर चुकी दीपिका फिर नजर आई रेड हॉट लुक में  

तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में आए प्रियंका और सोनम जैसे दिग्गज सितारे, जानें किसने क्या कहा 

तनुश्री दत्ता के सपोर्ट में आई प्रियंका चोपड़ा और सोनम कपूर, बोलीं- तनुश्री की बात पर भरोसा है 

ऐसे मिला था सलमान, अरबाज को फिल्म का हीरो और अर्पिता का दुल्हा 

तनुश्री दत्ता के खुलासे पर अर्जुन कपूर बोले, उन्होंने जो कहा उसके लिए हिम्मत चाहिए