नई दिल्ली: बी टाउन में इन दिनों अभिनेता नाना पाटेकर पर लगाए अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के आरोपों की चर्चा जोरों पर हैं. इन आरोपों के साथ तनुश्री ने हाल ही में एक और खुलासा करते हुए बॉलीवुड की कंट्रोवर्शियल क्वीन राखी सावंत को भी आड़े हाथों लिया है. एक इंटरव्यू के दौरान तनुश्री ने बताया है कि फिल्म छोड़ने के बाद उन्हें राखी सावंत से रिप्लेस किया गया तो उन्हें काफी अजीब लगा. तनुश्री का मानना है कि उन्हें किसी ऐसी अभिनेत्री से रिप्लेस किया जाना चाहिए थे जो थेड़ी क्लासी हो और जिसकी तुलना उनके साथ की जा सकती है.
फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' में खुद को राखी से रिप्लेस होने पर तनुश्री ने कहा, "इस घटना के बाद वो किसे लेकर आए? सेट पर राखी सावंत को. सबसे बड़ी बेइज्जती! मेरे रिप्लेसमेंट राखी सावंत, ओके? मेरा मतलब... एक महिला होने के नाते मेरे पास कहने उनके लिए कहने के लिए कुछ नहीं है लेकिन एक इंसान होने के नाते मुझे किसी ऐसी हीरोइन से रिप्लेस करना चाहिए जो थोड़ी सी क्लासी हो."
इतना ही नहीं तनुश्री ने राखी के बारे में आगे बात करते हुए ये भी बताया की राखी ने सेट पर पहुंच पर तनुश्री के बारे में और उनके साथ हुई शोषण की घटना के बारे में क्या बाते कही थीं. तनुश्री ने इस बारे में खुलासा करते हुए कहा, "उसने क्या किया? वो सेट पर पहुंची, उसने मुझे रिप्लेस किया और फिर मेके बारे में फालतू की बातें बनाने लगी. मुझे उसका स्टेटमेंट याद है." राखी को कोट करते हुए तनुश्री ने कहा, "उसके शरीर में गोल्ड्स और डायमंड्स लगे हैं क्या जो कोई उसको छू नहीं सकते?"
तनुश्री ने इसके आगे कहा, "दुनिया में पुरूष तक महिला सशक्तिकरण के लिए काफी कुछ कर रहे हैं लेकिन हम इस बारे में श्योर नहीं हैं कि महिलाओं के लिए एक-दूसरे क मजाक बनाना कितना आसान है."
ये है पूरा मामला
साल 2004 में मिस इंडिया यूनिवर्स रहीं तनुश्री दत्ता ने कहा, ''हमारा देश इस वक्त एक कपटी समाज बन चुका है और लोग लगातार ये पूछते हैं कि आखिरी #MeeToo मूमेंट बॉलीवुड में सफल क्यों नहीं हुई ? ये मूमेंट देश में सफल नहीं हुई क्योंकि हमारा समाज सुनने और स्वीकारने के लिए तैयार नहीं है. मेरे साथ साल 2008 में जो हुआ मैंने उसके बारे में खुलकर बोला. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री से मेरी सपोर्ट में कोई नहीं आया.''
तनुश्री दत्ता ने आगे कहा, ''पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने देखा मेरे साथ कैसा सुलूक हुआ और दो तीन दिन तक न्यूज चैनलों पर ये खबरें दिखाई गई लेकिन कोई भी मेरे समर्थन में नहीं आया. आज भी इसे लेकर हमारी इंडस्ट्री इसे लेकर खामोश है. ये वो समाज है जो महिला के साथ नहीं बल्कि महिला खिलाफ के आवाज उठाता है. ''
साल 2008 में क्या हुआ था?
तनुश्री दत्ता ने साल 2005 में अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. साल 2008 में तनुश्री दत्ता एक फिल्म 'हॉर्न ओके' प्लीज के लिए एक डांस नंबर शूट कर रही थी इसी दौरान एक नामी एक्टर ने उनके साथ बदसलूकी की. तनुश्री ने बताया ,''उसने हाथ पकड़ा और मुझे अपनी ओर खींचा. साथ ही कोरियोग्राफर को कहा कि वो पीछे ही रहे और वो मुझे सिखाने लगा कि डांस कैसे करते हैं. यहां तक कि वो मेरे साथ फिल्म में एक इंटिमेट सीन सीक्वेंस भी फिल्माना चाहते थे. जबकि मेरे कॉन्ट्रेक्ट में ये साफ तौर पर लिखा था कि मेरा ये डांस सीक्वेंस सोलो यानी अकेले ही होगा.''
तनुश्री दत्ता उस वक्त इतनी बुरी तरह से परेशान हो गईं कि उन्होंने ये फिल्म ही छोड़ दी. उनका कहना है कि वो आज भी उस बुरे अनुभव से उभरने की कोशिश कर रही हैं.