Ranbir Kapoor Affairs: रणबीर कपूर ने बॉलीवुड की कई खूबसूरत और टॉप एक्ट्रेसेस को डेट किया है. इनमें दीपिका पादुकोण से लेकर कैटरीना कैफ जैसी हसीनाओं का नाम शामिल हैं. इतना ही नहीं, रणबीर एक दौर में प्लेबॉय रह चुके हैं और इस बात का खुलासा खुद एक्टर के पिता और दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर ने किया था. उन्होंने बताया था कि रणबीर एक साथ चार लड़कियों को डेट कर रहे थे.
साल 2013 में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने अपने बेटे रणबीर कपूर की डेटिंग लाइफ पर बात की थी. उन्होंने कहा था, 'यह मीडिया की दी गई एक इमेज है. वह ऐसा नहीं है. हो भी क्यों न? वह कामयाब है, कोई भी लड़की उसके साथ डेट पर जाना चाहेगी. अभी नहीं करेगा तो कब मेरी उमर में आकर करेगा?'
एक साथ चार एक्ट्रेसेस को डेट कर रहे थे रणबीर?ऋषि कपूर ने आगे कहा था, 'यह एक लाइफ पार्टनर तलाश करने की उम्र है. वह सभी को देख रहा है क्योंकि मैं घर में ए, बी, सी और डी देखता रहता हूं. लेकिन मुझे नहीं लगता कि A, B के बारे में जानता है और C, D के बारे में जानता है. स्टाफ जानता है और मैं जानता हूं, मैं अभी भी घर का बॉस हूं. खबर मेरे कानों तक पहुंचती है.'
ऋषि कपूर ने दी बाद में सफाईपहले तो ऋषि कपूर ने बेटे रणबीर कपूर के प्लेबॉय होने का खुलेआम खुलासा कर दिया था लेकिन बाद में उन्होंने अपने इस बयान पर सफाई दी थी. दिवंगत एक्टर ने कहा था कि उनकी कही गई बात का गलत मतलब निकाला गया. अनुपमा चोपड़ा के साथ एक इंटरव्यू में ऋषि कपूर ने कहा था, 'मेरे कहने का मतलब यह नहीं था कि वह एक वक्त पर चार लड़कियों को डेट कर रहा है.'
'इसका गलत मतलब निकाला गया...'ऋषि कपूर ने अपने ए,बी,सी और डी वाले बयान पर सफाई दी और कहा था- 'घर पर बहुत सारी महिलाएं आती हैं, वे ड्रेस डिजाइनर, स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर, सहायक हो सकती हैं. इसलिए मैं यही कहना चाहता था. लेकिन इसका गलत मतलब निकाला गया और आप यह कहने लगे कि A, B को नहीं जानता, B, C को नहीं जानता. मुझे यह पसंद नहीं आएगा. उसे किसी लड़की को धोखा नहीं देना चाहिए, ये सही तरीका नहीं है कि आप अपनी गर्लफ्रेंड को धोखा दें.'
रणबीर कपूर का वर्कफ्रंटवर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर आखिरी बार साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'एनिमल' में नजर आए थे. उनकी ये फिल्म पर्दे पर हिट रही थी. एक्टर इन दिनों अपनी फिल्म 'रामायण' की शूटिंग को लेकर चर्चा में हैं. एक्टर नितेश तिवारी की इस फिल्म में भगवान राम का किरदार निभाने वाले हैं.