Rajkummar Rao Replaced In Movies: राजकुमार राव आज की तारीख में फिल्म जगत का बड़ा नाम हैं. वह जो भी भूमिका निभाते हैं, उसे देखने के बाद दर्शकों पर जादू हो जाता है. चाहे सीरियरस किरदार हो या फिर कॉमेडी, उनकी कमाल की अदाकारी के फैंस दीवाने हैं. हालांकि यहां तक पहुंचने के लिए उनकी राह आसान नहीं रही है. अभिनेता ने मुकाम हासिल करने के लिए खूब पापड़ बेले हैं. हाल ही में इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू के दौरान राजकुमार राव ने बताया कि कई बार उनको फिल्मों से बिना वजह बताए रिप्लेस कर दिया गया. 


इस फिल्म को लेकर सुर्खियों में राजकुमार राव
राजकुमार राव इन दिनों तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित दृष्टिबाधित बिजनेसमैन श्रीकांत बोल्ला पर बन रही फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. 10 मई को रिलीज होने वाली इस फिल्म की टैगलाइन है, ‘आ रहा है सबकी आंखे खोलने’. इसी तर्ज पर राजकुमार राव ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि कैसे इंडस्ट्री में उनकी आंखें खुलती गई हैं. अभिनेता ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में इंडस्ट्री के कई रंग देखे हैं. 


फिल्मों से हुआ रिप्लेस
अभिनेता बताते हैं कि शुरुआत में जब वह इंडस्ट्री में आए थे तो उनको कई फिल्मों से रिप्लेस किया गया, क्योंकि वो फिल्में कई बड़े अभिनेता करना चाहते थे. तब मुझे लगा था कि यहां भी ऐसा होता है. राजकुमार ने कहा, 'मुझे आउटसाइडर होने के कारण कई बार भेदभाव झेलना पड़ा. फिल्मों में तो रिप्लेस किया ही जाता था, साथ ही लोग भी अलग नजरिए से देखते थे. मैं एक छोटे से कस्बे से आता हूं, तो लोगों को लगता था कि यह किसी फिल्म में लीड एक्टर कैसे हो सकता है.' 






राजकुमार ने की इंडस्ट्री की तारीफ
हालांकि राजकुमार राव ने फिल्म इंडस्ट्री की तारीफ भी की. उन्होंने कहा, यहां ऐसे लोग भी हैं, जो कहते हैं कि कोई बात नहीं अगर आप छोटे शहर से हैं और इंडस्ट्री के न होकर आउटसाइडर हैं तो हम आपको लीड एक्टर बनाएंगे. वहीं जब हाल ही में ‘लव सेक्स और धोखा 2’ फिल्म रिलीज हुई तो राजकुमार राव की कई यादें ताजा हो गईं. उन्होंने कहा कि दिबाकर बनर्जी की यह फिल्म अपने समय से काफी आगे थी. 


हमेशा से हटकर रोल्स करना चाहते थे राजकुमार
इस दौरान राजकुमार राव से पूछा गया कि क्या वह शुरू से ही हटकर रोल करना थे या फिर उन्होंने कुछ और सोचा था. इसके जवाब में अभिनेता बोले, यह मेरी पहली फिल्म थी और ऐसा नहीं है कि मेरे पास फिल्मों की भरमार थी कि मैं चुनता कौन सी करनी है और कौन सी नहीं, लेकिन मुझे खुशी है कि यह हिट रही और जब मैंने शुरुआत की तो मुझे दिबाकर और एकता कपूर के साथ भी काम करने का मौका मिला. जहां तक हटकर रोल्स की बात है तो मैंने तय किया था कि मैं ऐसी फिल्में करूंगा जहां मुझे खुद को चैलेंज करने का मौका मिले. 


पैसों के लिए नहीं करता फिल्में
राजकुमार राव ने यह भी कहा कि वह पैसों के लिए कोई फिल्में नहीं करते हैं और उन्हें इस बात का कोई मलाल नहीं है. अभिनेता बोले, ‘हां मैंने 2-3 फिल्में ऐसी जरूर की हैं, जिनको मैं मना कर सकता था, लेकिन फिर मैंने इमोशनली उसे कर लिया और मुझे इसका मलाल नहीं है’. 


यह भी पढ़ें: अल्लु अर्जुन की 'Pushpa 2' के पहले सिंगल का हुआ ऐलान, इस दिन 6 भाषाओं में होगा रिलीज