Filmy Story: बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्होंने 70 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया. इनमें से कई हसीनाओं ने रातोंरात स्टारडम बटोरा और फिर गायब हो गईं. लेकिन कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी रहीं जिन्होंने 70 के दशक में करियर शुरू किया और अब तक इंडस्ट्री में टिकी हुई हैं. इनमें से ही एक एक्ट्रेस के बारे में आज हम बात करने जा रहे हैं.


इस एक्ट्रेस ने 1974 में फिल्मी दुनिया में एंट्री ली थी और अब अपने करियर के पचास साल पूरे होने का जश्न मना रही हैं. 50 सालों के करियर में इस हसीना ने अपने टैलेंट के दम पर एक, दो या तीन नहीं बल्कि पांच नेशनल अवॉर्ड जीते. 6 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के साथ-साथ इन्हें पद्म श्री और पद्म भूषण जैसे अवॉर्ड्स से नवाजा गया.



72 की उम्र में 'लिपलॉक' कर छाईं
हम जिस अदाकारा की बात कर रहे हैं वो 73 साल की हो चुकी हैं. पिछले साल वे करण जौहर की फिल्म में दिखाई दीं और उम्र के इस पड़ाव में लिपलॉक सीन करने को लेकर सुर्खियों में आ गईं. जी हां, ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि 70 के दशक की मशहूर अदाकारा और कवि कैफी आजमी की बेटी शबाना आजमी हैं.



फिल्मी करियर को पूरे हुए 50 साल
शबाना आजमी ने साल 1974 में रिलीज हुई फिल्म 'अंकुर' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके अलावा उन्होंने 'अर्थ', 'खंडर', 'पार', 'गॉडमदर', 'मंडी', 'फायर', 'जुनून', 'शतरंज के खिलाड़ी', 'परवरिश' जैसी ना जाने कितनी ही फिल्मों में अदाकारी कर दर्शकों का दिल जीता. अब एक्ट्रेस को फिल्मी दुनिया में 50 साल हो गए हैं और इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए न्यू यॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में उनकी फिल्म फायर की स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी.



इस फिल्म में किया लिपलॉक
शबाना आजमी ने अमिताभ बच्चन से लेकर नसीरुद्दीन शाह तक जैसे कई सितारों संग काम किया. आखिरी बार वे करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में दिखाई दी थीं. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने धर्मेंद्र के साथ लिपलॉक सीन किया था जिसके चलते वे हेडलाइन्स में आ गई थीं. हालांकि लोगों ने धर्मेंद्र संग उनकी केमिस्ट्री को काफी पसंद किया था.




देवानंद के भतीजे संग रहा अफेयर
प्रोफेशनल लाइफ से हटकर शबाना आजमी की पर्सनल लाइफ भी कुछ कम दिलचस्प नहीं रही. शबाना आजमी और ​डायरेक्टर शेखर कपूर का अफेयर काफी चर्चा में रहा था. शेखर देवानंद के भतीजे लगते हैं. शबाना और शेखर लिव इन रिलेशनशिप में भी रहे. लेकिन बाद में दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली और शबाना ने स्क्रिप्ट राइटर जावेद अख्तर के साथ शादी रचाई.


ये भी पढ़ें: पहली पत्नी से हुआ तलाक, दूसरी ने लगाया टॉर्चर करने का इल्जाम! 50 की उम्र में बॉलीवुड पर राज करता है ये स्टार