Riddhi Dogra On Tiger 3: रिद्धि डोगरा अपनी वेब सीरीज 'बद्तमीज दिल' को लेकर सुर्खियों में हैं. सीरीज में बरुण सोबती के साथ उनकी केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है. रिद्धी डोगरा बहुत जल्द अपनी फिल्म 'लकड़बग्घा' में भी ओटीटी पर नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वे सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टाइगर 3' में भी दिखाई देंगी.
'टाईगर 3' में अपने रोल को लेकर रिद्धी डोगरा ने एबीपी लाइव से बात की. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया 'टाइगर 3' के ऑफर को स्वीकार करने के पीछे एक खास वजह थी. उन्होंने बताया कि उनके इस फिल्म में काम करने की वजह फिल्म के डायरेक्टर मनीष शर्मा थे. रिद्धि ने सिर्फ उनकी वजह से फिल्म के लिए हामी भरी थी.
मनीष शर्मा हैं फिल्म साइन करने की वजहरिद्धि ने कहा- 'वो फिल्म मैंने इसीलिए क्योंकि इसे मनीष शर्मा डायरेक्ट कर रहे थे और मैं मनीष शर्मा को बहुत पहले से जानती हूं... वो बहुत बड़े डायरेक्टर नहीं थे तबसे उनको जानती हूं....मैं एक्टर नहीं थी तबसे उनको जानती हूं... मैं एक्टर बनना भी नहीं चाहती थी तबसे जानती हूं... जब मुझे पता चला कि वो डायरेक्ट कर रहे हैं तब मैंने बोला कि हां मैं करूंगी... कुछ चीजें आप अपनी ग्रोथ के लिए करते हैं...'
'चलो खुद को थोड़ा किक स्टार्ट देते हैं''बद्तमीज दिल' एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'टाइगर 3 हो या जवान ये फिल्में मैंने एक सिनेमा लवर के तौर पर किया, एक सिनेमा स्टूडेंट के तौर पर किया....मुझे मनीष के साथ काम करना था...मुझे उनसे डायरेक्ट होना था...मैं चाहती थी कि मैं उनके सेट पर रहूं... जब मुझे इन फिल्मों का ऑफर मिला तो मैंने सोचा कि चलो खुद को थोड़ा किक स्टार्ट देते हैं...'
'जवान' में भी नजर आएंगी एक्ट्रेसबता दें कि इसी साल रिद्धि के पास 5 प्रोजेक्ट्स हैं जिनमें उनकी दो वेब सीरीज और तीन फिल्में शामिल हैं. एक्ट्रेस शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में भी नजर आएंगी जो कि 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.
ये भी पढ़ें: SRK, सलमान और अक्षय कुमार हुए रेस से बाहर, साउथ का ये सुपर स्टार बना इंडिया का हाइएस्ट पेड एक्टर