Highest Paid Actor Of India: इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में सलमान खान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार सितारों का नाम बड़े और हाइएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में शामिल किया जाता है. लेकिन इस बार ऐसा नहीं है. इस बार ये बाजी किसी और सितारे ने मार ली है. दरअसल इस बार इंडिया के हाइएस्ट पेड एक्टर का खिताब एक साउथ सुपरस्टार ने अपने नाम कर लिया है.


हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट की मानें  तो इंडिया के हाइएस्ट पेड एक्टर का खिताब अपने नाम करने वाले ये स्टार कोई और नहीं बल्कि थलापति विजय हैं. विजय अपनी फिल्म के लिए 200 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. हालांकि इससे पहले वे अपनी फिल्म्स के लिए 100 करोड़ की फीस लेते थे. लेकिन जब उनकी पॉपुलैरिटी आसमान छूने लगी तो उनकी फीस भी बढ़ गई.






'थलापति 68' के लिए ले रहे 200 करोड़ फीस
विजय फिलहाल अपने एक अपकमिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट, जिसका नाम फिलहाल के लिए 'थलापति 68' रखा गया है इसके लिए एक्टर ने 200 करोड़ रुपए चार्ज किए है. अहम बात ये है कि इससे पहले अब तक किसी इंडियन सुपरस्टार ने अपनी किसी फिल्म के लिए इतनी फीस नहीं ली है. ऐसा करने वाले विजय भारत के पहले एक्टर होंगे.


राजनीति में कदम रखेंगे विजय?
बता दें कि विजय की इस अपकमिंग फिल्म का नाम 'थलापति 68' इसीलिए रखा गया है क्योंकि ये विजय की 68वीं फिल्म है. विजय बहुत जल्द वे राजनीति में अपना करियर बनाने जा रहे हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि 'थलापति 68' विजय की आखिरी फिल्म हो सकती है.


नए गाने रो लेकर घिरे विजय
गौरतलब है कि हाल ही में विजय के फिल्म ‘लियो’ का पहला सिंगल ट्रैक रिलीज किया गया था और ‘ना रेडी’ टाइटल का सॉन्ग भी काफी पॉपुलर होता दिखाई दे रहा है. लेकिन इसके चलते एक्टर मुसीबत में फंस गए हैं. दरअसल चेन्नई के कोरुक्कुपेट के एक सामाजिक कार्यकर्ता सेल्वम ने विजय के गाने ‘ना रेडी’ के खिलाफ नशीली दवाओं की लत का सपोर्ट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी.


ये भी पढ़ें: 'मैंने एक खजूर और दूध के अलावा भी बहुत कुछ खाया', 'वीर सावरकर' के लिए अपने ट्रांसफॉर्मेशन पर बोले रणदीप हुडा