Republic Day 2024: देशभर में आज 75वें गणतंत्र दिवस का जश्न देखने को मिल रहा है. आम लोगों से लेकर सेलेब्रेटीज तक में आज देशभक्ति का रंग देखने को मिला. रिपब्लिक डे पर जहां कुछ सेलेब्स ने सोशल मीडिया पोस्ट कर रिपब्लिक डे की बधाई दी. तो कुछ सेलेब्स ने अपने घर पर तिंरगा फैरा कर इसका जश्न मनाया. लेकिन आयुष्मान खुराना ने इस दिन को बड़े ही खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. 



दिल्ली में आयुष्मान ने देखी रिपब्लिक डे परेड
दरअसल, आयुष्मान खुराना रिपब्लिक डे को मौके पर दिल्ली पहुंचे. यहां उन्होंने इंडिया गेट पर लाइव बैठकर रिपब्लिक डे की परेड देखी है. इस मौके की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. पहली वीडियो में आयुष्मान आसमान में उड़ते हुए फाइटर चॉपर को देखते हुए तालियां बजाते नजर आ रहे हैं. अगली फोटो में एक्टर सेल्फी लेते नजर आए हैं. आखिरी तस्वीर में आयुष्मान कमांडो के साथ पोजे देते दिख रहे हैं. 

इन वीडियो और तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा है- ये बहुत सम्मान की बात है कि 75वें गणतंत्र दिवस के दिन पर मैं रिपब्लिक डे परेड देख पाया. इसने मुझे मेरे बचपन के दिनों को याद दिला दिया. जब मैं दूरदर्शन पर हर साल अपनी पूरी फैमिली के साथ इसे टीवी पर देखता था. 





लुक की बात करें तो, इस दौरान आयुष्मान ट्रेडिशन अवतार में नजर आए . उन्होंने ऑफ व्हाइट कुर्ता पजामा पहना हुआ था. जिसके साथ एक्टर ने प्रिंटिट रेड कलर की जवाहर जैकेट पहनी थी. वहीं, कुर्ते से मैचिंग शॉल ओढ़ी हुई थी. इस लुक में एक्टर काफी हैंडसम लग रहे थे. 

राम मंदिर उद्घाटन में हुए थे शामिल
बता दें कि, इससे पहले आयुष्मान अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में भी शामिल हुए थे. इस दौरान वो रणबीर कपूर, आलिया भट्ट , विक्की कौशल, कैटरीना कैफ और रोहित शेट्टी के साथ पोज देते नजर आए थे. इस दौरान भी आयुष्मान ट्रेडिशनल लुक में नजर आए थे.

आयुष्मान खुराना का वर्कफ्रंट
वर्क फ्रंट की बात करें तो, आयुष्मान खुराना आखिरी बार फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे भी नजर आई थीं. फिल्म में एक्टर ने लड़की का रोल भी निभाया था, जिसे काफी पसंद किया गया था. वहीं, अब एक्टर बधाई हो 2 में नजर आने वाले हैं. खबरों के मुताबिक ये फिल्म इसी साल के आखिर में रिलीज हो सकती है. फिलहाल फिल्म को लेकर कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है. 

यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर की फिल्म 'रामायण' में हुई Vijay sethupathi की एंट्री? इस किरदार में आयेंगे नजर