Shreyas Talpade Birthday: बॉलीवुड के जाने-माने चेहरे और गंभीर से लेकर कॉमेडी हर तरह के रोल में फिट होने वाले एक्टर श्रेयस तलपड़े के बारे में कई ऐसी बातें हैं, जिनसे शायद आप अभी तक रूबरू न हुए हों. 27 जनवरी 1976 को मुंबई में (तब बॉम्बे) में जन्मे श्रेयस तलपड़े की कर्मस्थली भी मुंबई ही है.


श्रेयस तलपड़े भले ही सोलो फिल्मों का हिस्सा न बन रहे हों, लेकिन उनके पास फिल्मों की कमी नहीं रहती. साल 2005 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले श्रेयस ने पहली ही फिल्म से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था.






पहली ही फिल्म ने जीता था राष्ट्रीय पुरस्कार
श्रेयस तलपड़े की पहली फिल्म साल 2005 में आई थी. फिल्म का नाम 'इकबाल' था. नागेश कुकुनर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी क्रिकेट में नाम कमाने की चाह रखने वाले एक लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह ने भी अहम रोल निभाया था. फिल्म में श्रेयस की एक्टिंग को न सिर्फ सराहा गया, बल्कि फिल्म को बेस्ट फिल्म का नैशनल अवॉर्ड भी मिला.


शादी छुपाकर रखने पड़ी थी श्रेयस को
इस फिल्म के रिलीज से ठीक 6 महीने पहले ही श्रेयस ने दीप्ति तलपड़े से शादी की थी. लेकिन, उनसे बोला गया था कि उन्हें ये शादी छुपाकर रखनी है. ये बात श्रेयस ने कुछ साल पहले एक इंटरव्यू के दौरान खुद बताई थी. एक्टर ने बताया था कि नागेश कुकुनूर इस बात से परेशान थे कि श्रेयस की शादी होने वाली है. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने इकबाल के डायरेक्टर से शादी के लिए छुट्टी मांगी, तो ये जानकर नागेश ने उन्हें शादी कैंसिल करने के लिए कहा था. उन्होंने बताया कि नागेश ने इसलिए ऐसा कहा था क्योंकि फिल्म में उनका किरदार एक किशोर का था. इसलिए, असल जिंदगी में वो शादीशुदा नहीं हो सकता.


उन्होंने बताया था कि वो एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं. और उनसे उस समय शादी कैंसिल करने के लिए कहा जा रहा था जब शादी के कार्ड बंट चुके थे. इसलिए, काफी बातचीत होने के बाद ये फैसला लिया गया कि मैं शादी की बात छुपाकर रखूंगा. श्रेयस ने फिल्म के प्रचार के दौरान भी अपनी शादी की बात छिपाकर रखी थी. उनकी पत्नी दीप्ति फिल्म के प्रीमियर के दौरान डायरेक्टर की बहन बनकर आई थीं.


कुछ दिन पहले ही आया था हार्ट अटैक
श्रेयस की आने वाली फिल्म 'वेलकम टू जंगल' में शूटिंग के बीच ही श्रेयस को हार्ट अटैक आया था. उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और उनकी एंजियोप्लास्टी के बाद वो अब ठीक हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में श्रेयस ने ये भी बताया था कि इसके पहले वो कभी हॉस्पिटल में भर्ती नहीं हुए थे.


श्रेयस की कुछ बेहतरीन फिल्में
श्रेयस ने कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग का जलवा दिखाया है. एक तरफ वो गोलमाल सीरीज और हाउसफुल 2 जैसी फिल्मों में कॉमेडी करते नजर आए तो वहीं दूसरी तरफ डोर, ओम शांति ओम और वेलकम टू सज्जनपुर जैसी फिल्मों में सीरियस भूमिकाएं भी करते नजर आए हैं. श्रेयस अब बहुत ही जल्दी कंगना की फिल्म इमरजेंसी में भी दिखने वाले हैं. इसके अलावा, श्रेयस हिंदी के साथ-साथ मराठी फिल्मों में भी नजर आते रहते हैं.


और पढ़ें: Bigg Boss 17: मुनव्वर फारुकी की पर्सनल लाइफ को लेकर आया पूजा भट्ट का रिएक्शन, बोलीं- 'उसको थोड़ा राहत दे दो...'