मुंबई: अभिनेत्री रेणुका शहाणे मार्च में रिलीज हो रही फिल्म '3 स्टोरीज' में नजर आएंगी. उनका कहना है कि अब उनके बच्चे बड़े हो रहे हैं, इसलिए अब वह ज्यादा फिल्मों में दिखाई देंगी. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर रेणुका से हिंदी सिनेमा से दूरी की वजह के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "मेरे बच्चे छोटे हैं और उन्हें मेरी जरूरत है. मेरा एक बेटा 10वीं कक्षा में है, एक बार वो कॉलेज जाने लगें तो मुझे खुद के लिए वक्त मिल जाएगा. मुझे उम्मीद है कि फिर मैं सिनेमा में ज्यादा नजर आऊंगी."


साल 2004 की फिल्म 'दिल ने जिसे अपना कहा' में नजर आ चुकीं रेणुका ने कहा, " '3 स्टोरीज' की कहानी शानदार है, इसलिए मैं इसका हिस्सा बनने पर बेहद खुश हूं." उन्होंने कहा, "जब मुझे इस फिल्म की पेशकश की गई तो मैं दंग रह गई क्योंकि इसकी कहानी और किरदार काफी अलग हैं."


'हम आपके हैं कौन' में माधुरी दीक्षित के साथ नजर आ चुकीं रेणुका उनके साथ एक बार फिर आगामी मराठी फिल्म 'बकेट लिस्ट' में दिखाई देंगी. उन्होंने कहा, "हां, 23 साल बाद मैं मराठी फिल्म में माधुरी के साथ काम कर रही हूं और उनके साथ काम करना मेरा सपना रहा है."


फरहान अख्तर और रितेश सिधवाणी द्वारा निर्मित और अर्जुन मुखर्जी द्वारा निर्देशित '3 स्टोरीज' 9 मार्च को रिलीज होगी.


यहां देखेें फिल्म का ट्रेलर...