मुंबई: फिल्म 'फुकरे रिटर्न्‍स' की सफलता के बाद आगामी फिल्म '3 स्टोरीज' की तैयारी कर रहे फिल्म निर्माता रितेश सिधवानी का कहना है कि फिल्में खुद अपना व्यवसाय, मंच और दर्शक तलाश लेती हैं. सिधवानी बुधवार को यहां फिल्म कलाकार रेणुका शहाणे, पुलकित सम्राट और ऋचा चड्ढा के साथ '3 स्टोरीज' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर मौजूद थे.


यह पूछे जाने पर कि 'फुकरे रिटर्न्‍स' जैसी व्यवसायिक फिल्म के बाद उन्होंने '3 स्टोरीज' क्यों चुना, सिधवानी ने कहा, "नहीं, 'फुकरे रिटर्न्‍स' से काफी पहले यह फिल्म तैयार हो गई थी. हम इस फिल्म को रिलीज करने के लिए सही समय का इंतजार कर रहे थे."


उन्होंने कहा कि इस खास फिल्म के बारे में काफी सवाल पूछे जा रहे हैं, लेकिन वह नहीं जानते कि व्यावसायिक सिनेमा की परिभाषा क्या है.


सिधवानी ने सवालिया लहजे में कहा, "क्या 'फुकरे' व्यवसायिक फिल्म थी और किसी ने इसके अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद की थी? मेरा मतलब कोई भी यह नहीं बता सकता है."


उन्होंने कहा, "हमने 2006 में 'हनीमून ट्रैवल्स' नाम की फिल्म की थी और किसी ने भी उस समय सोचा नहीं था कि हम पैकेज्ड हनीमून की बात कर रहे हैं और किसी ने नहीं सोचा था कि 'कहानी' (2012) व्यवसायिक होगी. तो, मुझे लगता है कि यह कहानी और उसके कंटेंट के बारे में है और मेरा मानना है कि फिल्में खुद अपना व्यवसाय, दर्शक, मंच और दर्शक तलाश लेती हैं."


फिल्म '3 स्टोरीज' को सिधवानी ने फरहान अख्तर और प्रिया श्रीधरन के साथ प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म का निर्देशन नवोदित निर्देशक अर्जुन मुखर्जी ने किया है.