News
News
टीवीabp shortsABP शॉर्ट्सवीडियो पॉडकास्ट गेम्स
X

मां ने छोड़ा, पत्नी ने छोड़ा, पर मुरुगनाथम ने सैनिटरी पैड्स बनाने का सपना नहीं छोड़ा, पढ़ें असली ‘पैडमैन’ की कहानी

अक्षय की ये फिल्म तमिलनाडु के रहने वाले अरुणाचलम मुरुगनाथम की जिंदगी पर आधारित है. इसमें मुरुगनाथम की सच्ची कोशिश और कुछ करने की शिद्दत को दिखाया गया है. फिल्म तो आप 9 फरवरी को देखेंगे, लेकिन आज उस इंसान के बारे में भी जान लीजिए जिसने एक छोटे से गांव में रहकर भी हिंदुस्तान में इस मुद्दे को लेकर क्रांति ला दी और देश ही नहीं दुनियाभर में ‘पैडमैन’ के नाम से मशहूर हो गए.

Share:
 

नई दिल्ली: अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर जैसे बड़े सितारों से सजी फिल्म ‘पैडमैन’ इसी महीने 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म का निर्देशन मशहूर निर्देशक आर. बाल्की ने किया है. फिल्म उस मुद्दे को उठा रही है, जिसके बारे में हमारे देश में लोग खुलकर बात तक नहीं करते हैं. इस फिल्म की कहानी महिलाओं की माहवारी (पीरियड्स) के दिनों में स्वच्छता के इर्द गिर्द घूमती है. कहानी सिर्फ कहानी नहीं है, बल्कि एक व्यक्ति की लगन और बदलाव लाने के लिए की गई बड़ी कोशिश को दर्शाती है.

अक्षय की ये फिल्म तमिलनाडु के रहने वाले अरुणाचलम मुरुगनाथम की जिंदगी पर आधारित है. इसमें मुरुगनाथम की सच्ची कोशिश और कुछ करने की शिद्दत को दिखाया गया है. फिल्म तो आप 9 फरवरी को देखेंगे, लेकिन आज उस इंसान के बारे में भी जान लीजिए जिसने एक छोटे से गांव में रहकर भी हिंदुस्तान में इस मुद्दे को लेकर क्रांति ला दी और देश ही नहीं दुनियाभर में ‘पैडमैन’ के नाम से मशहूर हो गए.

मां की मदद करने की खातिर 10वीं के बाद छोड़ दी पढ़ाई 

जब अरुणाचलम मुरुगनाथम चौथी क्लास में पढ़ रहे थे तभी उनके पिता इस दुनिया को छोड़कर चले गए. उनके पिता की मौत एक सड़क हादसे में हुई थी. अगले तीन महीने में ही घर में पैसों की तंगी होने लगी. मजबूरन उन्हें कॉन्वेंट स्कूल छोड़कर म्युंसिपल स्कूल में दाखिला लेना पड़ा. घर में पैसों की जरूरत थी, सो मां को काम करना पड़ा. उस समय वो खेतों में काम किया करती थीं, जिसके लिए उन्हें रोजाना 7 रुपए का मेहनताना मिलता था. मां की मदद की खातिर 10वीं कक्षा के बाद मुरुगनाथम को पढ़ाई छोड़नी पड़ी और काम में जुटना पड़ा. वो दरवाजे, ग्रिल और सीढ़ियां बनाने का काम किया करते थे. अगले सात सालों तक इसी काम में लगे रहे ताकि अपनी मां और दो बहनों की मदद कर सकें.

muru

ऐसे हुई अरुणाचलम मुरुगनाथम के पैडमैन बनने की शुरूआत 

साल 1962 में जन्में अरुणाचलम मुरुगनाथम ने 36 साल की उम्र में 1998 में शांति नाम की लड़की से शादी की. शादी के बाद उन्हें पता चला की उनकी पत्नी पीरियड्स के दौरान सैनिटरी पैड्स नहीं बल्कि गंदे कपड़े और अखबारों का इस्तेमाल करती हैं. यही नहीं उनकी पत्नी को पैड्स के बारे में जानकारी तक नहीं थी. इस वाकये के बाद अरुणाचलम मुरुगनाथम ने सस्ते पैड्स बनाने की मशीन बनाने की ठान ली.

बाद में उन्होंने बेहद कम लागत वाली सेनिटरी पैड्स की मशीन का आविष्कार किया. आज वो अपनी कंपनी चलाते हैं. मुरुगनाथम की कंपनी के पैड्स का इस्तेमाल देशभर के करीब 4500 गावों में होता है. ये सब इतना आसान नहीं था. मुरुगनाथम को इस चीज़ के लिए जागरुकता फैलाने में काफी मेहनत करनी पड़ी.

 padman

मुरुगनाथम के लिए पैडमैन बनना इतना आसान नहीं था

शुरुआत में अरुणाचलम ने कॉटन के सैनिटरी पैड्स बनाए, लेकिन उनकी पत्नी और बहनों ने उसे रिजेक्ट कर दिया. यही नहीं उन्होंने खुद पर एक्सपेरिमेंट करने से भी मना कर दिया. जिसके बाद उन्होंने गांव की दूसरी लड़कियों को टेस्ट के लिए मनाने की कोशिश भी की, लेकिन बात नहीं बनी.

पैड्स बनाने में 10 पैसे का मैटीरियल इस्तेमाल किया जाता था. लेकिन अंत में प्रोडक्ट 40 गुना ज्यादा दाम में बिकता था. यही सोचकर मुरुगनाथम ने सस्ते पैड्स के आविष्कार की ठान ली.

कई जगह कोशिश करने पर भी जब अरुणाचलम को अपने पैड्स के टेस्ट के लिए कोई नहीं मिला तब उन्होंने खुद ही पैड्स पहनकर उनका टेस्ट शुरू कर दिया. जिस पत्नी के लिए वो इतनी बड़ी रिसर्च में लगे हुए थे वो 18 महीनों के बाद उन्हें छोड़ गईं. कुछ दिनों बाद मुरुगनाथम के अनोखे टेस्ट से तंग आकर उनकी मां ने भी उन्हें छोड़ दिया था. मुरुगनाथम को पागल समझकर गांव वालों ने भी उनका बहिष्कार कर दिया.

दो सालों की मेहनत के बाद उन्हें ये पता चल पाया कि पैड्स आखिर किस मैटीरियल से बनते हैं. रिसर्च शुरू करने के साढ़े चार साल बाद आखिरकार वो अपनी कोशिश में कामयाब हुए और सस्ते सैनिटरी पैड्स बनाने की तकनीक उनके हाथ लगी.

आज मुरुगनाथम जयाश्री इंडस्ट्रीज के मालिक हैं, जो देशभर के गांव में सस्ते सैनिटरी पैड्स पहुंचाती हैं. करीब साढ़े पांच सालों के बाद पत्नी ने उन्हें कॉल किया. आज मुरुगनाथम के पास भारत की सबसे सस्ती सैनिटरी पैड्स की मशीन का पेटेंट है.

padma

इन पुरस्कारों से नवाजें जा चुके हैं

साल 2006 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने अरुणाचलम को नेशनल इनोवेशन अवॉर्ड से नवाजा. साल 2014 में दुनिया की मशहूर मैगजीन ‘टाइम’ ने उन्हें दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में शामिल किया. इन सबके अलावा मुरुगनाथम को साल 2016 में भारत सरकार ने पद्म श्री से भी सम्मानित किया.

इन सम्मानों के बाद अब उनकी लाइफ पर बॉलीवुड में बायोपिक बन गई है, जो कि 9 फरवरी को सिनामाघरों में दस्तक देगी.

Published at : 05 Feb 2018 06:58 PM (IST) Tags: padman film सोनम कपूर राधिका आप्टे पैडमैन अक्षय कुमार Padman r balki Radhika Apte Sonam Kapoor Akshay Kumar
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Entertainment News in Hindi

यह भी पढ़ें

सलमान खान की इस हीरोइन ने 14 की उम्र में किया था डेब्यू, कई बड़ी फिल्में करने के बावजूद बना ली फिल्मों से दूरी, जानें कौन हैं वो

सलमान खान की इस हीरोइन ने 14 की उम्र में किया था डेब्यू, कई बड़ी फिल्में करने के बावजूद बना ली फिल्मों से दूरी, जानें कौन हैं वो

Chandu Champion Box Office Collection Day 7: रिलीज के एक हफ्ते में 35 करोड़ के पार हुई ‘चंदू चैंपियन’, क्या निकाल पाएगी बजट?

Chandu Champion Box Office Collection Day 7: रिलीज के एक हफ्ते में 35 करोड़ के पार हुई  ‘चंदू चैंपियन’, क्या निकाल पाएगी बजट?

Flashback Friday: 'त्रिपाठी खानदान की बहू' बनने से पहले कैसी थी रसिका दुग्गल की लाइफ, टैलेंट का पिटारा हैं 'मिर्जापुर' की बीना भाभी

Flashback Friday: 'त्रिपाठी खानदान की बहू' बनने से पहले कैसी थी रसिका दुग्गल की लाइफ, टैलेंट का पिटारा हैं 'मिर्जापुर' की बीना भाभी

अनुराग कश्यप को 'एनिमल' को सपोर्ट करना पड़ा था भारी! बेटी आलिया कश्यप और दोस्तों ने सुनाई थी खरी-खोटी

अनुराग कश्यप को 'एनिमल' को सपोर्ट करना पड़ा था भारी! बेटी आलिया कश्यप और दोस्तों ने सुनाई थी खरी-खोटी

Munjya Box Office Collection Day 14: दो हफ्ते में बजट से दोगुना हुआ 'मुंज्या' का कलेक्शन, यहां देखें फिल्म की छप्परफाड़ कमाई

Munjya Box Office Collection Day 14: दो हफ्ते में बजट से दोगुना हुआ 'मुंज्या' का कलेक्शन, यहां देखें फिल्म की छप्परफाड़ कमाई

टॉप स्टोरीज

Arvind Kejriwal Bail Live: आज बेल ऑर्डर पहुंचेगा तिहाड़ जेल, दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल आएंगे बाहर

Arvind Kejriwal Bail Live: आज बेल ऑर्डर पहुंचेगा तिहाड़ जेल, दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल आएंगे बाहर

यूपी में आंधी-तूफान से भीषण गर्मी से मिली राहत, प्रयागराज सबसे गर्म जिला, नोएडा-गाजियाबाद में हाल ठीक नहीं!

यूपी में आंधी-तूफान से भीषण गर्मी से मिली राहत, प्रयागराज सबसे गर्म जिला, नोएडा-गाजियाबाद में हाल ठीक नहीं!

International Yoga Day 2024: योग करने से कौन-कौन सी बीमारियां हो सकती हैं ठीक, इस पर क्या कहता है विज्ञान

International Yoga Day 2024: योग करने से कौन-कौन सी बीमारियां हो सकती हैं ठीक, इस पर क्या कहता है विज्ञान

बरसात के टाइम पर कर लेंगे इन फसलों की खेती तो हो जाएंगे मालामाल, तेजी से बढ़ेंगी ये सब्जियां

बरसात के टाइम पर कर लेंगे इन फसलों की खेती तो हो जाएंगे मालामाल, तेजी से बढ़ेंगी ये सब्जियां