Ranvir Shorey On Nadav Lapid: भारतीय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 53वां संस्करण गोवा में जारी है. इस दौरान इस फिल्म महोत्सव के हेड जूरी और इसराइली फिल्ममेकर नादेव लापिड (Nadav Lapid) की ओर से बॉलीवुड फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के लिए विवादित बयान दिया गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे नादेव लापिड के बयान में उन्होंने 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) फिल्म को एक शर्मनाक प्रोपेगेंडा बताया है. इस पर अब बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) ने इसराइली फिल्ममेकर की कड़ी आलोचना की है. 


रणवीर शौरी ने नादेव लापिड पर साधा निशाना


53वें आईएफएफआई के दौरान इस तरह से इस साल की सबड़ी बड़ी सुपरहिट फिल्म से एक 'द कश्मीर फाइल्स' के खिलाफ इसराइली फिल्ममेकर का बयान बेहद ऐतराज करने वाला माना जा रहा है. इस बीच अब एक्टर रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) ने नादेव लापिड के बयान पर अपनी राय रखते हुए बड़ी बात कही है. दरअसल रणवीर ने इस मामले को लेकर अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है.


इस ट्वीट में रणवीर ने लिखा है कि- 'एक फिल्म का इस तरह से वर्णन करने के लिए जूरी की ओर से इस्तेमाल की गई भाषा बेहद गलत है. इसमें से राजनीति की गंध आती है. सिनेमा हमेशा से सच्चाई और बदलाव के मुद्दों पर बनाई गई फिल्मों के लिए जाना जाता है. न कि इसे दबाने या सूंघने के एंजेट के लिए. आईएफएफआई में राजनीतिक अवरसवाद का शर्मनाक प्रदर्शन.'










क्यों गर्माया द' कश्मीर फाइल्स' पर विवाद


बीती रात गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में जूरी हेड नादेव लापिड (Nadav Lapid) ने 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को लेकर बड़ा बयान दिया. स्टेज पर खड़े होकर नादेव ने कहा कि- 'हम 15 सदस्यों ने द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) फिल्म को देखा. इसके बाद हम सब हैरान और परेशान हुए. हमें ये फिल्म एक प्रोपेगेंडा बेस्ड और वल्गर किस्से की फिल्म लगी.' इसराइली फिल्ममेकर के इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें- The Kashmir Files: 'कौन है Nadav कितना जानते हैं वो कश्मीर के बारे में...', IFFI 2022 में जूरी के बयान से ट्विटर पर मचा बवाल