Ashoke Pandit On Nadav Lapid: गोवा में आयोजित 53वें इंटरनेशनल इंडियन फिल्म फेस्टिवल में देश और दुनिया की तमाम फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई. इन फिल्मों में इस साल की सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) भी शामिल रही, लेकिन आईएफएफआई 2022 की जूरी की ओर से डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को अश्लील और प्रोपेगेंडा बेस्ड फिल्म करार दिया गया.  बतौर जूरी इसराइली फिल्ममेकर नादव लापिड (Nadav Lapid) के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऐसे में अब भारतीय फिल्म निर्माता अशोक पंडित (Ashoke Pandit) ने लापिड की खिंचाई की है.


इसराइली फिल्ममेकर पर भड़के अशोक पंडित 


आईएफएफआई के दौरान जूरी इसराइली फिल्ममेकर नाविद लापिड की ओर से फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की आलोचना किए जाने से फिल्ममेकर अशोक पंडित खफा नजर आए हैं. इस मामले को लेकर अशोक पंडित ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि- 'इसराइली फिल्ममेकर नाविद लापिड ने 'द कश्मीर फाइल्स फिल्म' को अश्लील कह कर आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई का मजाक बनाया है. उन्होंने बीजेपी सरकार की नाक के नीचे 7 लाख कश्मीरी पंडितों का अपमान किया है. यह भारतीय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 की विश्वसनीयता के लिए बड़ा झटका है, शर्म है.'










इससे पहले भी कई ट्वीट में फिल्म निर्माता अशोक पंडित इस मामले पर अपनी राय रख चुके हैं और इसराइली फिल्ममेकर नाविद लापिड को अपने बयान पर माफी मांगने के लिए भी कह चुके हैं. 


सोशल मीडिया पर मचा बवाल 


फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के खिलाफ इसराइली फिल्ममेकर नाविद लापिड (Nadav Lapid) के इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर नया विवाद गर्मा गया है. हर कोई नाविद के इस विवादित बयान की आलोचना कर रहा है. साथ ही इस इसराइली फिल्म निर्माता को जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है. आलम ये है ट्विटर पर फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' का नाम पहले पायदान पर ट्रेंड कर रहा है. 


यह भी पढ़ें- The Kashmir Files: 'कौन है Nadav कितना जानते हैं वो कश्मीर के बारे में...', IFFI 2022 में जूरी के बयान से ट्विटर पर मचा बवाल