Ranveer Singh Approached For Shaktimaan: टीवी का पॉपुलर शो 'शक्तिमान' (Shaktimaan) 90 के दशक में सभी बच्चों का पसंदीदा हुआ करता था. यह शो उस समय सभी का मनोरंजन करने में कामयाब रहा था. इसमें मुकेश खन्ना मुख्य भूमिका में नजर आए थे. इस शो की लोकप्रियता को देखते हुए कहा जा रहा है कि यह मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में शामिल होगी, जिसके लीड रोल के लिए एक बॉलीवुड एक्टर का नाम सुर्खियों में बना हुआ है.


दरअसल, पिछले काफी समय से ऐसी खबरें हैं कि शो शक्तिमान पर फिल्म बनने वाली है. 1997 में आए शो शक्तिमान में लीड रोल करने वाले मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने कुछ समय पहले ही इस बात का ऐलान किया था कि वह इस किरदार को बड़े पर्दे पर लाने वाले हैं. फिल्म शक्तिमान का निर्माण सोनी पिक्चर इंटरनेशनल और मुकेश खन्ना के प्रोडक्शन हाउस भीष्म इंटरनेशनल द्वारा मिलकर किया जा रहा है. पहले कहा जा रहा था कि फिल्म के लिए विद्युत जामवाल या विक्की कौशल को कास्ट किया जा सकता है। लेकिन ताजा रिपोर्ट्स रणवीर सिंह की ओर इशारा कर रही हैं. रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया कि रणवीर ने इस ऑफर में गहरी दिलचस्पी दिखाई है, लेकिन अभी तक उन्होंने इस फिल्म को साइन नहीं किया है. दूसरी ओर मुकेश खन्ना से इस खबर को लेकर सवाल किए जाने पर कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया. हालांकि, उन्होंने इस खबर का खंडन भी नहीं किया है. इस खबर की पुष्टी तो नहीं की गई है, लेकिन अगर यह सच हुई, तो रणवीर के फैंस के लिए यह बात किसी ट्रीट से कम नहीं होगी.


रणवीर सिंह की आने वाली फिल्में
आखिरी बार रणवीर सिंह फिल्म जयेशभाई जोरदार में नजर आए थे. फिल्हाल के दिनों में वह आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) को लेकर सुर्खियों में हैं. इसके बाद उनकी पाइपलाइन में फिल्म 'सर्कस' (Circus) भी है.


यह भी पढ़ें- Sylvester Stallone Birthday: आज 3000 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं ये सुपरस्टार, कभी बस स्टेंड पर सोए, क्लीनर तक का किया काम


Mumtaz Rajesh Khanna Bonding: जब मुमताज़ की शादी की खबर सुन राजेश खन्ना का हआ ऐसा हाल, कहा था- मैंने अपना दाहिना हाथ खो दिया