Hum Dil De Chuke Sanam: सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्‍वर्या राय (Aishwarya Rai) की फिल्‍म ‘हम दिल दे चुके सनम’ (Hum Dil De Chuke Sanam) बॉक्‍स ऑफिस पर ब्‍लॉकबस्‍टर साबित हुई थी. 1999 में रिलीज हुई यह फिल्‍म कई अवॉर्ड्स अपने नाम करने में कामयाब रही. मगर क्‍या आपको पता है कि एक अवॉर्ड शो के दौरान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और जूही चावला (Juhi Chawl) ने इस फिल्‍म का एक सीन रिक्रिएट किया था. वैसे कुछ फैंस ने ही दोनों के एक्‍ट की सराहना की. ज्‍यादातर ने यही कहा कि सलमान और ऐश्‍वर्या से बेहतर इसे कोई नहीं कर सकता है. 


ऑनलाइन शेयर किए गए एक वीडियो में शाहरुख को ‘हम दिल दे चुके सनम’ के समीर का किरदार और जूही को नंदिनी का किरदार निभाते देखा जा सकता है. इस रोमांटिक-ड्रामा फिल्‍म को संजय लीला भंसाली ने निर्देशित किया था और सलमान-ऐश्‍वर्या के अलावा अजय देवगन लीड रोल में थे. 


वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ फैंस उस दौर को याद कर रहे हैं, जब ‘हम दिल दे चुके सनम’ जैसी फिल्‍में आई थीं. कुछ उस अवॉर्ड शो को याद करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, जिसमें शाहरुख और जूही ‘हम दिल दे चुके सनम’ के समीर-नंदिनी बने थे. कुछ फैंस सलमान और ऐश्‍वर्या से तुलना करते हुए शाहरुख-जूही को बेहतर बता रहे हैं तो ज्‍यादातर फैंस का यही कहना है कि सलमान और ऐश्‍वर्या से बेहतर इसे कोई और कर ही नहीं सकता है.





अगर इन एक्‍टर्स-एक्‍ट्रेसेज की वर्कफ्रंट की बात करें तो जूही चावला (Juhi Chawl) फिल्‍मों से दूर हो चुकी हैं. वहीं ऐश्‍वर्या राय (Aishwarya Rai) आखिरी बार 2018 में फिल्‍म ‘फन्‍ने खान’ में नजर आई थीं. वह अपकमिंग प्रोजेक्‍ट पर काम कर रही हैं. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी लंबे समय बाद ‘जवान’, ‘डंकी’ और ‘पठान’ जैसी फिल्‍मों के साथ पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने वाले हैं. सलमान खान (Salman Khan) की कैटरीना कैफ के साथ ‘टाइगर 3’ आने वाली है. वहीं ‘कभी ईद कभी दीवाली’ भी पाइपलाइन में है.


यह भी पढ़ें: Amrapali Dubey का है मानना, Nirhua को मिलना चाहिए ऑस्कर, बताया क्‍यों हैं इस अवॉर्ड के काबिल