नई दिल्ली: काले हिरण शिकार मामले में सलमान खान पर कोर्ट का फैसला कुछ ही घंटों में आने वाला है. इस मामले को लेकर अब उनकी दोस्त और अदाकार रानी मुखर्जी ने अपनी बेस्ट विश भेजी हैं.  मुम्बई के बच्चों के प्ले ज़ोन 'किडज़ानिया' में आयोजित फ़िल्म 'हिचकी' के एक प्रमोशनल इवेंट में बतौर ख़ास मेहमान बनीं रानी मुखर्जी से काले हिरण के शिकार के मामले में सलमान की जोधपुर में होनेवाली सुनवाई के बारे में पूछा गया तो रानी मुखर्जी ने ये कहा ''मैं तो हमेशा ये कहती हूं कि मेरा प्यार हमेशा उनके साथ है."


आपको बता दें कि काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट सलमान खान सहित सभी आरोपी स्टार्स पर फैसला सुनाने वाली है. जिसके लिए सलमान खान, सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तबू और नीलम को कोर्ट के समक्ष उपस्थित रहना है.

In Depth: काला हिरण शिकार मामले में फैसले पहले जानें इस केस से जुड़ा हर पहलू

बता दें कि हाल ही में 'हिचकी' से रानी ने बड़े पर्दे पर जोरदार वापसी की है. फिल्म में रानी मुखर्जी ने नैना माथुर का किरदार निभाया है जो 'टॉरेट सिंड्रोम' से पीड़ित हैं, जिसके कारण उसे बार-बार हिचकी आती है. सिद्धार्थ पी. मलहोत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में इस बात पर ध्यान दिया गया है कि अपनी कमियों को अवसरों में बदलकर सफलता हासिल की जा सकती है.

रानी ने कहा कि बॉक्स ऑफिस ने उन्हें बतौर मां काम करने की मंजूरी दे दी है. फिल्म को मिली प्रतिक्रिया से रानी मुखर्जी बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा है कि शादीशुदा होने से बॉक्स ऑफिस पर कोई फर्क नहीं पड़ता है.