Ranbir Kapoor New Look as Grandfather Raj Kapoor: कपूर परिवार में कई दिग्गज कलाकार हुए हैं, जिनका नाम बॉलीवुड में सुनहरे अक्षरों में दर्ज है. उन्हीं में से एक कलाकार हैं जो अपनी दमदार एक्टिंग से सबका दिल जीतते हैं. हाल ही में रणबीर कपूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने दादा राज कपूर के मशहूर लुक में नजर आ रहे हैं. 

दादा राज कपूर के अंदाज में दिखे रणबीरराज कपूर हिंदी सिनेमा के शोमैन रहे हैं, जिनकी फिल्में और अंदाज आज तक लोगों को प्रेरित करते हैं. फिल्म श्री 420 में उनका लुक, सिर पर टोपी, काले रंग का कोट और थोड़े छोटे पैंट वाला लुक काफी मशहूर हुआ था. इनका एक गाना मेरा जूता है जापानी भी काफी मशहूर हुआ था.

हाल ही में रणबीर अपनी वैनिटी वैन से जब बाहर निकल रहे थे, तो वह बिल्कुल अपने दादा राजकपूर के अंदाज में नजर आए. यह लुक उनका सोशल मीडिया पर तुरंत छा गया और वायरल हो गया. हालांकि, यह किसी फिल्म या प्रोजेक्ट के लिए है या नहीं, यह अभी तक सामने नहीं आया है, जिसको लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है.

लोगों के मिले-जुले रिएक्शन

रणबीर का यह अंदाज देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स में हलचल मच गई है. कुछ लोगों ने तो कहा कि रणबीर राज कपूर जैसे लेजेंड को खूबसूरती से ट्रिब्यूट दे रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि रणबीर कभी राज कपूर जैसे महान कलाकार की बराबरी नहीं कर सकते . इस तरह से काफी लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं.

रणबीर कपूर वर्कफ्रंट

रणबीर के वर्कफ्रंट की बात करें, तो ये आगे भी दमदार फिल्मों में नजर आने वाले हैं. यह संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में नजर आने वाले हैं, जिसमें आलिया भट्ट और विक्की कौशल भी नजर आने वाले हैं. 

साथ ही ये नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में भी लीड रोल में नजर आएंगे. इस फिल्म में वो राम का किरदार निभाएंगे. इसके अलावा आने वाले साल में इनकी कई फिल्में रिलीज होंगी, जिसके लिए फैंस अभी से ही काफी एक्साइटेड हैं.