Diljit Dosanjh On Sardaarji 3 Row: सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी अभिनेत्री हनिया आमिर के साथ काम करने की वजह से भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के कारण नेटिजंस पाकिस्तानी एक्ट्रेस को अपनी फिल्म में कास्ट करने को लेकर दिलजीत को ट्रोल कर रहे हैं. वहीं अब दिलजीत दोसांझ ने चुप्पी तोड़ी है.
हानिया संग काम करने को लेकर दिलजीत दोसांझ ने तोड़ी चुप्पी? दरअसल ग्रैमी प्रेसिडेंट पनोस ए पानाय को दिए एक इंटरव्यू में दिलजीत ने सीधे तौर पर सरदार जी 3 को लेकर हो रहे विवाद का जिक्र नहीं किया, लेकिन कला, शांति और सीमाओं पर अपने विचार शेयर किए. उन्होंने कहा, "देश युद्ध में हैं, और इन चीजों पर हमारा नियंत्रण नहीं है. लेकिन मेरा मानना है कि संगीत ऐसी चीज है जो देशों को जोड़ती है. मैं ऐसी चीज का हिस्सा बनकर खुद को धन्य महसूस करता हूं जो देशों में प्यार फैलाती है."
उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि हमें राष्ट्रों से आगे बढ़कर धरती माता पर ध्यान देने की जरूरत है. ये सभी सीमाएं उसी धरती माता का हिस्सा हैं, और मैं उसी का हिस्सा हूं."
राजनीतिक मामलों पर कमेंट करना नहीं चाहते दिलजीतदिलजीत ने ये भी क्लियर किया कि वह राजनीतिक मामलों पर टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं, उन्होंने कहा, "राजनीति अलग क्षेत्र है, मैं बिना सोचे-समझे बोलकर गलतियां नहीं करना चाहता. लेकिन मेरे लिए हर पल कीमती है और मैं इसे पूरी तरह से जीना चाहता हूं."
भारत में बैन होंगे दिलजीत दोसांझ? हानिया आमिर अभिनीत सरदार जी 3 का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद, फेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने दिलजीत और भारत में उनके सभी प्रोजेक्ट्स पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया है. FWICE के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने कहा, "एक पाकिस्तानी अभिनेता के साथ काम करके दिलजीत ने भारतीय भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. उन्होंने राष्ट्र की भावनाओं का अनादर किया है और हमारे बहादुर सैनिकों के बलिदान का अपमान किया है. भारतीय कलाकारों की तुलना में पाकिस्तानी प्रतिभाओं को प्राथमिकता देना उनकी निष्ठा और प्राथमिकताओं पर गंभीर सवाल उठाता है."
इस बीच बता दें कि सरदार जी 3 भारत के बाहर 27 जून को रिलीज होने वाली है. ये फिल्म भारत में रिलीज नहीं की जा रही है, मेकर्स ने ये फैसला भारत-पाक टेंशन को देखते हुए लिया है.