Vijay Verma Affair Rumors: एक्टर विजय वर्मा अपनी लव लाइफ को लेकर काफी खबरों में रहते हैं. विजय का एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के साथ काफी समय तक अफेयर रहा. दोनों की जोड़ी बहुत पसंद की गई. विजय और तमन्ना लव लाइफ के बारे में अक्सर बात करते थे. लेकिन फिर उनके ब्रेकअप की खबरों ने फैंस को शॉक्ड कर दिया. रिपोर्ट्स थी कि विजय और तमन्ना ने अपने रिश्ते को खत्म कर दिया है और सिर्फ दोस्ती तक ही रखने का डिसाइड किया है.
विजय वर्मा की लव लाइफ
अब विजय वर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं. खबरें हैं कि विजय वर्मा को एक बार फिर प्यार मिल गया है. उनका नाम एक्ट्रेस फातिम सना शेख के साथ जोड़ा जा रहा है. दरअसल, हाल ही में विजय और फातिमा को साथ में एक कैफे में देखा गया था. इसके बाद से उनके अफेयर की खबरों से अफवाहों का बाजार गर्म हो गया. विजय और फातिमा ने अभी तक डेटिंग की खबरों पर ऑफिशियली रिएक्ट नहीं किया है.
बता दें कि विजय और फातिमा फिल्म गुस्ताख इश्क में साथ काम कर रहे हैं. दोनों की फिल्म का पोस्टर भी रिलीज हो गया है. फातिमा ने विजय के साथ काम करने को लेकर कहा था, 'एक अच्छा एक्टर बस यही होता है. आखिरकार, वो अपना रास्ता निकाल लेता है. आपको वहां पहुंचने में समय ज्यादा लग सकता है, लेकिन अगर आप एक अच्छे एक्टर हैं तो सक्सेस आपक मिलती है. विजय एक शानदार इंसान हैं. मुझे ये देखकर बहुत खुशी हो रही है कि उन्हें इंडस्ट्री में वो पहचान मिल रही है जिसके वे हकदार हैं.'
तमन्ना भाटिया को किया था डेट
विजय और तमन्ना की बात करें तो वो लस्ट स्टोरी 2 के सेट पर मिले थे. इस सीरीज में दोनों ने बोल्ड सीन्स दिए थे. मार्च 2025 में उनके ब्रेकअप की खबरें आई थीं. दोनों के ब्रेकअप का कारण अभी तक सामने नहीं आया है. वहीं फातिमा सना शेख ने दंगल जैसी फिल्में की हैं. उनका नाम आमिर खान के साथ भी जुड़ा था.
ये भी पढ़ें- अनुपमा से अनुज तक हैं करोड़ों के मालिक, जानें रुपाली गांगुली से लेकर गौरव खन्ना तक की नेटवर्थ