Animal Midnight Early Morning Shows: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का फीवर फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. संदीप रेड्डी वांगा की इस वॉयलेंट फिल्म को लेकर दर्शकों की तरह से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. थिएटर्स के सभी शोज हाउसफुल चल रहे हैं. 

Continues below advertisement

रणबीर कपूर की 'एनिमल' को लेकर बढ़ी डिमांडबॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म इतना अच्छा बिजनेस कर रही है कि अब टिकट कम पड़ रहे हैं. जी हां, मुंबई में एनिमल के लेकर आलम कुछ ऐसा है कि थिएटर्स में फिल्म की टिकटें कम पड़ गई हैं. इस वजह से अब थिएटर मालिकों ने आधी रात और जल्दी सुबह के शोज की बुकिंग खोल दी है.

मुंबई में देर रात 2 बजे और सुबह 5 बजे खोलने पड़ गए शोजबता दें कि अब मुबंई के थिएटरों में 'एनिमल' के शोज देर रात 1 बजे, 2 बजे तक होंगे और फिर सुबह 5:30 बजे से शुरू हुए हैं. इसका मतलब 24/7 एनिमल के शोज सिनेमाघरों में देकने को मिलेंगे. 

फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शनफिल्म के कलेक्शन की बात करें तो फिल्न ने अपने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 116 करोड़ रुपये की कमाई कर बॉक्स ऑफिस करा पूरा सिस्टम हिलाकर रख दिया है. वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने पहले दिन 63.8 करोड़ रुपये कमाए थे और दूसरे दिन 66 करोड़ की कमाई की रही. वहीं इन दो दिनों में एनिमल का टोटल कलेक्शन 129.80 करोड़ रुपये हो गया है. 

एनिमल ने तोड़ा जवान का रिकॉर्डइसी के साथ एनिमल ने शाहरुख खान की जवान का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जहां 'एनिमल' ने दूसरे दिन 66 करोड़ की शानदार कमाई की है तो वहीं 'जवान' ने दूसरे दिन 53.23 करोड़ रुपए का ही बिजनेस किया था.

ये भी पढ़ें: कैंसर के चौथे स्टेज पर हैं Junior Mehmood, 20 किलो घटा वजन...पहचानना हुआ मुश्किल! एक्टर का हाल जानने पहुंचे Johny Lever