Junior Mehmood Battling From Cancer: ब्रह्माचारी फेम एक्टर जूनियर महमूद इन दिनों जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. वे कैंसर के चौथे स्टेज पर हैं. जूनियर महमूद पिछले दो महीनों से बीमार चल रहे थे. इस दौरान अचानक उनका वजन कम होने लगा जिसके बाद उनके टेस्ट हुए और नवंबर में ही उनकी बीमारी का पता चला. इस बात की जानकारी उनके करीबी दोस्त सलाम काजी ने दी है. 

Continues below advertisement

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सलाम काजी ने कहा, 'वह 2 महीने से बीमार थे और शुरुआत में हमें लगा कि उन्हें कोई छोटी-मोटी प्रॉब्लम होगी लेकिन उसके बाद अचानक उनका वजन कम होने लगा और जब मेडिकल रिपोर्ट आई तो बताया गया कि लीवर और फेफड़ों में कैंसर है और आंत में ट्यूमर है और उन्हें पीलिया भी हो गया है. तो इलाज चल रहा है, लेकिन डॉक्टरों ने कहा कि यह स्टेज चार का कैंसर है.'

डॉक्टर्स ने दिया 40 दिनों का वक्त सलाम काजी ने बताया कि जूनियर महमूद के फेंफड़ों और शरीर में कैंसर फैल चुका है. डॉक्टर्स ने उन्हें 40 दिनों का वक्त दिया है. फिलहाल एक्टर का घर पर ही इलाज चल रहा है. वहीं एक्टर जॉनी लीवर जो कि जूनियर महमूद के अच्छे दोस्त हैं, उन्होंने हाल ही में एक्टर से जाकर मुलाकात की और उनसे उनका हाल जाना. उनके मुलाकात की वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

Continues below advertisement

जॉनी लीवर ने की हौंसला अफजाईवायरल वीडियो में जूनियर महमूद बिस्तर पर लेटे नजर आ रहे हैं. इस दौरान वे बेहद कमजोर दिख रहे हैं. ऐसे में जॉनी लीवर उनका हौंसला बढ़ाते दिखाई देते हैं. बता दें कि जूनियर महमूद का असली नाम नईम सैयद है. वे अलग-अलग लैग्वेजेस की 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. इनमें फिल्म ब्रह्मचारी (1968), मेरा नाम जोकर (1970), परवरिश (1977), और दो और दो पांच (1980) जैसी फिल्मों शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Sam Bahadur Box Office Collection Day 2: 'एनिमल' की दहाड़ के आगे 'सैम बहादुर' ने दिखाई 'बहादुरी'! Vicky Kaushal की फिल्म ने दूसरे दिन भी किया करोड़ों में कारोबार