Animal Box Office Collection Day 2: रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' 1 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई है और रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. पहले दिन ही 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ यह रणबीर कपूर के अब तक की हाईएस्ट ओपनिंग फिल्म बन गई है. इससे पहले ही रिकॉर्ड उनकी फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा के पास था जिसने 36.42 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी.

Continues below advertisement

पहले दिन की धुंआधार परफॉर्मेंस के बाद दूसरे दिन भी 'एनिमल' की लॉटरी लग गई है. वीकेंड पर फिल्म ने पहले दिन से ज्यादा का कारोबार किया है. ट्रेड एनालिसिट तरण आदर्श के मुताबिक जहां 'एनिमल' ने पहले दिन 54.75 करोड़ रुपए कमाए थे तो वहीं दूसरे दिन 58.37 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ फिल्म दो दिनों में ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के पार हो गई है और फिल्म का टोटल कलेक्शन 113.12 करोड़ रुपए हो गया है.

'एनिमल' ने तोड़ा 'जवान' का रिकॉर्ड!'एनिमल' ने अपनी परफॉर्मेंस से बॉक्स ऑफिस को ऐसा रिझाया कि इसने दूसरे दिन कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. रणबीर कपूर की फिल्म ने बड़ी आसानी से शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. दरअसल जहां 'एनिमल' ने दूसरे दिन 58.37 करोड़ की शानदार कमाई की है तो वहीं 'जवान' ने दूसरे दिन 53.23 करोड़ रुपए का ही बिजनेस किया था. इसके अलावा सनी देओल की 'गदर 2' (43.08) के दूसरे दिन कलेक्शन भी 'एनिमल' से काफी कम रहा है.

फिल्म की स्टारकास्टसंदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'एनिमल' बाप-बेटे के टॉक्सिक रिलेशनशिप की कहानी है. फिल्म में रणबीर के साथ अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल भी लीड रोल निभाते नजर आए हैं.

ये भी पढ़ें: Animal और Sam Bahadur से पहले साल 2023 में इन फिल्मों के बीच हुई जबरदस्त टक्कर, जानें बॉक्स ऑफिस पर क्या हुआ था हाल