Iron man X Hanuman Dara singh news: हॉलीवुड फिल्म 'आयरन मैन' सभी ने देखी होगी. इस फिल्म को मार्वल स्टूडियोज ने बनाया है. आयरन मैन फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म साल 2008 में आई थी. इसके बाद 'आयरन मैन टू' और 'आयरन मैन थ्री' भी आई. मार्वल स्टूडियोज ने 'आयरन मैन' के अलावा सुपरहीरोज की 'स्पाइडर मैन' और 'हल्क' जैसी कई जबरदस्त फिल्में बनाईं. मार्वल स्टूडियोज 'एवेंजर्स' नाम की फिल्म फ्रेंचाइजी में एक साथ कई सुपरहीरोज को भी एक्शन करते हुए दिखा चुका है.


मतलब कहानी एक और फिल्म अनेक. ऐसा 'मार्वल' ने सबसे पहले साल 2012 में किया. जब 'एवेंजर्स' रिलीज हुई. इस फिल्म में 'आयरन मैन', 'कैप्टन अमेरिका', 'हल्क' और 'थॉर' जैसे कई सुपरहीरोज एक साथ नज़र आए. इसे 'मार्वल यूनिवर्स' का नाम दिया गया, लेकिन क्या आपको पता है, महाभारत बनाने वाले बीआर चोपड़ा ने साल 1988 में ही ‘यूनिवर्स’ वाला फंडा अपना लिया था.


'हनुमान' बन फेमस हो गए दारा सिंह


दरअसल रामानंद सागर ने साल 1987 में टीवी सीरियल ‘रामायण’ बनाया. यह भारत में टीवी शोज के मामले में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले सीरियल्स की लिस्ट में शुमार है. ‘रामायण’ में 'हनुमान' का किरदार बॉलीवुड अभिनेता दारा सिंह ने निभाया था. दारा सिंह अब तो इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन आज भी लोग जब 'हनुमान' के किरदार का जिक्र करते हैं तो सबसे पहली तस्वीर दारा सिंह की ही सामने आती है.




उस वक्त 'हनुमान' के रोल में दारा सिंह इतने पॉपुलर हुए कि बाकी सीरियल या फिल्मों में हनुमान का रोल करने वाले एक्टर्स फीके नज़र आए. 'रामायण' सीरियल जब खत्म हुआ, उसके अगले साल यानी 1988 के अक्टूबर महीने में बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' का पहला एपिसोड टेलीकास्ट हुआ. शुरूआत में लोगों ने इसमें ज्यादा दिलचस्पी नहीं ली, लेकिन देखते ही देखते 'महाभारत' का खुमार लोगों पर ऐसा चढ़ा कि जब यह टीवी पर प्रसारित होता था तो बाजार बंद हो जाते थे. गलियां सूनी हो जाती थीं.


बात उस एपिसोड की, जिसने सबको चौंका दिया


'महाभारत' में जब पांडव वनवास में रहते हैं तो भीम किसी काम से जंगल से निकल रहे होते हैं. इसी दौरान उनकी मुलाकात एक बूढ़े वानर से होती है. भीम उस वानर से रास्ते से अपनी पूंछ हटाने को कहते हैं. इसपर वानर कहते हैं कि तुम खुद मेरी पूंछ हटा लो और चले जाओ. जब भीम पूंछ हटाने की कोशिश करते हैं तो वह पूंछ हटाना तो दूर, वानर की पूंछ हिला भी नहीं पाते. कई कोशिशों के बाद भीम समझ जाते हैं और हाथ जोड़कर वानर से कहते हैं कि आप कोई साधारण वानर नहीं है. कृप्या अपने असली रूप में दर्शन दीजिए.




भीम की बात सुनकर वानर हंसने लगते हैं और अपने असली रूप में भीम को दर्शन देते हैं. ये वानर कोई और नहीं बल्कि भगवान हनुमान होते हैं. महाभारत में हनुमान के इस किरदार को भी दारा सिंह ही निभाते हैं. कहा जाता है कि उस वक्त महाभारत में दारा सिंह की इस जबरदस्त एंट्री को देखकर हर कोई चौंक गया था. लोग फिर से हनुमान के किरदार में दारा सिंह को देखकर बहुत खुश होते हैं. लोग बताते हैं कि इस एपिसोड के प्रसारण के बाद हर कोई सिर्फ दारा सिंह की बात कर रहा था. यह बिल्कुल वैसा ही था, जैसे राज एंड डीके की ‘फर्जी’ वेब सीरिज में लोग 'द फैमिली मैन' वेब सीरीज के ‘चेल्लम सर’ को देखकर चौंक जाते हैं. फिल्मों के लिए इस्तेमाल होने वाला 'यूनिवर्स' शब्द अगर तब ट्रेंड में होता तो लोग इसे रामानंद सागर या बीआर चोपड़ा यूनिवर्स का नाम देते.


यह भी पढ़ें-


Hanuman Box Office Collection Day 10: दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा 'हनुमान' का क्रेज! यहां देखें फिल्म के दस दिनों का दमदार कलेक्शन