Bigg Boss 16: दिग्गज बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) जो अपनी शानदार एक्टिंग से लाखों-करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करते हैं, वो सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) में नजर जाने वाले हैं. जहां दोनों एक्टर बिग बॉस घर के कंटेस्टेंट्स के साथ नए साल का जश्न मनाएंगे. चैनल कलर्स ने अपने सोशल मीडिया ऑफिशियल अकाउंट पर प्रोमो वीडियो शेयर किया है और इसके साथ ही कैप्शन शानदार लिखा है.
आखिर क्या है प्रोमो वीडियो में?दरअसल, चैनल कलर्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर जारी किए गए एक प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि धर्मेंद्र भी सलमान के साथ 'यमला पगला दीवाना'(Yamla Pagla Deewana) गाने पर डांस करते नजर आएंगे. प्रोमो में ये भी दिखाया गया है कि कंटेस्टेंट्स गेस्ट के साथ कुछ अच्छा समय बिता रहे हैं.
बिग बॉस 16 ने मचाया धमालजिसके बाद ही रियालिटी शो बिग बॉस 16 के सभी कंटेस्टेंट्स धर्मेंद्र के हिट गानों पर डांस करके और उनके मशहूर डायलॉग्स पर परफॉर्मेंस कर उन्हें सम्मान देते नजर आएंगे. साजिद खान (Sajid Khan) और अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) को धर्मेंद्र की पॉपुलर फिल्म के डायलॉग के जरिए सलमान खान और धर्मेंद्र का मनोरंजन करते देखा जा सकता है.सलमान, साल 2022 के आखिरी वीकेंड के वार की मेजबानी करेंगे और वह धर्मेंद्र के साथ घर में एंट्री करेंगे.
यूजर्स का आया रिएक्शनप्रोमो वीडियो सामने आने के बाद कई यूजर्स ने रिएक्ट किया है. एक यूजर ने लिखा, क्या फ्लॉप शो है नया साल वाले दिन वो भी ऐसे कर रहे हैं. दूसरे यूजर ने लिखा,प्लीज अंकित को वापस लाओ और प्रियंका को बेवजह अपमानित करना बंद करो. वो भी एक इंसान हैं. इस लगातार कलह से उन्हें भी दुख होता है. प्रियंका और शालिन पर कुछ तो रहम करो और अपने सो कॉल्ड कंटेंट के लिए उन्हें टॉर्चर करना बंद करें.