Ram Gopal Varma Talked About Hrithik Roshan: ऋतिक रोशन को बॉलीवुड का ग्रीक गॉड कहा जाता है. वह अपने अभिनय के अलावा डांस स्किल से भी फैंस का दिल जीत लेते हैं. ऋतिक सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले सितारों में से एक हैं. हाल ही में वह फिल्म ‘फाइटर’ में नजर आए थे. इस फिल्म की पावरफुल कहानी की वजह से क्रिटिक्स ने भी मूवी को सराहा था. हालांकि सिनेमा में एक फिल्म निर्देशक ऐसे भी हैं, जिनको लगता था कि ऋतिक रोशन कभी स्टार नहीं बन पाएंगे. चलिए बताते हैं. 


राम गोपाल वर्मा ने ऋतिक के लिए कही बड़ी बात
मशहूर निर्देशक राम गोपाल वर्मा के यूट्यूब चैनल पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में वह फिल्म ‘कहो न प्यार है’ के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘जब मैंने ऋतिक रोशन को देखा तो नहीं सोचा था कि वह स्टार बनेंगे. इंडस्ट्री के ज्यादातर लोगों ने भी नहीं सोचा था और इसी वजह से उन्होंने ऋतिक को फिल्म में साइन नहीं किया’. 


अब तक इन बड़ी फिल्मों में दिखे ऋतिक
राम गोपाल वर्मा ने आगे कहा, ‘जब तक उनकी पहली फिल्म ‘कहो ना...प्यार’ रिलीज नहीं हुई तब तक किसी ने उन्हें साइन नहीं किया और एक बार जब वह सुपरस्टार बन गए तो हर कोई उनके पीछे पड़ गया’. ऋतिक रोशन ने अब तक ‘वॉर’, ‘सुपर 30’ जैसी कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. उनकी हालिया फिल्म ‘फाइटर’ ने वर्ल्ड वाइड 300 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है। 






सुपरहिट हुई थी कहो ना प्यार है
बता दें कि ऋतिक रोशन ने फिल्म’ कहो ना प्यार है’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनके साथ अमीषा पटेल नजर आई थीं. फिल्म के डायरेक्टर और निर्देशक दोनों ही ऋतिक के पिता राकेश रोशन थे. ‘कहो ना प्यार है’ उस दौर में सुपरहिट हुई थी और इसने कई अवॉर्ड भी जीते थे. इसी फिल्म के बाद से ऋतिक रोशन फिल्मी दुनिया में छा गए थे. 


वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो मिड-डे की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ऋतिक रोशन, अपने पिता राकेश रोशन के साथ, इस ‘कृष’ की अगली फ्रेंचाइजी पर काम करने की योजना बना रहे हैं. अभिनेता इस वक्त ‘वॉर 2’ की शूटिंग में बिजी हैं, फिर भी वह अपने पिता और राइटर्स की इन-हाउस टीम के साथ ‘कृष’ के अगले पार्ट पर बातचीत के लिए शामिल होंगे.


यह भी पढ़ें: शादी के बाद इन एक्ट्रेस को मिला धोखा, एक के पति ने तो पहली रात ही नीलाम कर दिया