Amitabh Bachchan & Rajinikanth Come Together: अमिताभ बच्चन और रजनीकांत दोनों बेहतरीन अभिनेता हैं. उनके फैन फॉलोइंग सिर्फ देश ही नहीं विदेशों में भी हैं. दोनों ने अपनी-अपनी फिल्मों से जो सफलता हासिल की है, वो काबिल ए तारीफ है. अब दोनों अभिनेता जल्द ही फिल्म वैट्टियन में नजर आने वाले हैं. दोनों ने इस फिल्म के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है. दोनों दिग्गज अभिनेताओं की फिल्म के सेट से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, फैंस उनको देखने के बाद काफी खुश हो रहे हैं. 


अमिताभ ने शेयर की फोटो
रजनीकांत और अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा के महानतम अभिनेताओं में से एक हैं. हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह रजनीकांत को गले लगाते नजर आ रहे हैं. दोनों की जोड़ी फिर से बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाली है. बिग बी ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, ‘मैं थाला द ग्रेट रजनी के साथ फिर से जुड़कर सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. वह बिल्कुल भी नहीं बदले हैं. वह वैसे ही सरल, विनम्र और बिल्कुल डाउन टू अर्थ हैं’. 






फिल्म के सेट से सामने आईं रजनी और बिग की फोटोज
बता दें कि रजनी अन्ना और अमिताभ की फिल्म ‘वैट्टियन’ लायका प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही है. मेकर्स ने इसकी जानकारी एक्स पर दी थी. इसके अलावा सेट से अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की फोजोट भी सामने आई हैं, जिसमें दोनों सितारे कोट-पैंट पहने दिख रहे हैं. दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और फैंस उसे खूब लाइक कर रहे हैं. 


33 साल पहले दोनों इस फिल्म में दिखे साथ 
इससे पहले अमिताभ बच्चन और रजनीकांत 1991 में आई फिल्म हम में एकसाथ नजर आए थे. इस फिल्म को मुकुल एस आनंद द्वारा निर्देशित किया गया था. फिल्म में गोविंदा, मुकुल एस आनंद, अनुपम खेर, कादर खान, डैनी डेन्जोंगपा, शिल्पा शिरोडकर और दीपा साही भी नजर आए थे. 


वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन कल्कि 2898 एडी में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वह अश्वत्थामा के किरदार में दिखेंगे. कुछ दिन पहले इसका प्रोमो वीडियो जारी किया गया था. वहीं रजनीकांत की बात करें तो अभिनेता आखिरी बार लाल सलाम में नजर आए थे.


यह भी पढ़ें: शादी से पहले प्रेग्नेंट हो गईं थीं ये अभिनेत्री, फिर छोड़ना पड़ा बॉलीवुड