Vikrant Massey Apologizes for old Post: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी को हाल ही में फिल्मफेयर 2024 में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. उन्हें ये अवॉर्ड फिल्म '12वीं फेल' के लिए दिया गया है. विक्रांत मैसी को लेकर खूब चर्चा बनी हुई है और इसी बीच एक्टर ने अपनी एक पुरानी पोस्ट पर माफी मांगते हुए फैंस से कुछ बातें कही हैं. विक्रांत ने अपने पुराने ट्वीट के लिए माफी मांगी है.


विक्रांत मैसी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस को हर अपडेट देते हैं. इन दिनों जब विक्रांत की तारीफें उनकी फिल्म '12वीं फेल' के लिए हो रही है तो उसी बीच एक्टर ने माफी मांगते हुए एक लंबा पोस्ट लिखा है.


विक्रांत मैसी ने क्यों मांगी माफी?
एक्टर विक्रांत मैसी ने X पर लिखा है, '2018 के मेरे पुराने कॉन्टेस्ट में से एक के लिए मैं कुछ शब्द कहना चाहूंगा. मेरा बिल्कुल मकसद नहीं था कि हिंदू समुदाय के लोगों को चोट पहुंचे, उन्हें बदनाम करूं या उनका अपमान हो. वो बात बिना किसी कार्टून को शेयर किए भी कही जा सकती है, जो न्यूजपेपर में छपा था.'






'वो मेरी गलती थी जिसके लिए मैं माफी मांगता हूं.
विक्रांत मैसी ने आगे लिखा, 'मेरे कारण जिनका भी दिल दुखा, मैं उन सभी से माफी मांगना चाहता हूं. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मैं सभी धर्मों को सम्मान देता हूं. हम सभी समय के साथ बड़े होते हैं और अपनी गलतियों से सीखते हैं और वो मेरी गलती थी जिसके लिए मैं माफी मांगता हूं.'






अलग-अलग धर्मों से आते हैं विक्रांत मैसी
विक्रांत ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने बताया कि मेरे पिता क्रिश्चियन हैं, मेरे भाई इस्लाम कबूल कर चुके हैं और उनकी मां सिख हैं, जबकि उनकी पत्नी हिंदू हैं. इस तरह एक्टर का कहना है कि वो सभी धर्मों को मानते और उनका सम्मान करते हैं.


यह भी पढ़ें: 2024 के अभी दो महीने भी नहीं बीते और इन 6 स्टार कपल की टूटी जोड़ी, दर्दभरा रहा तलाक