Rakul-Jackky Wedding: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. ये जोड़ी पिछले काफी समय से रिलेशनशिप में है और अब ये अपने रिश्ते को शादी का नाम देने जा रहे हैं. खबरों के मुताबिक रकुल और जैकी  21 फरवरी को गोवा में शादी करके बॉलीवुड में शादी का सीजन शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक अब कपल की शादी के रिसेप्शन से जुड़ी डिटेल्स भी आ गई हैं. चलिए जानते हैं रकुल और जैकी गोवा में शादी के बाद कब और कहां अपनी रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे.


रकुल-जैकी की शादी की रिसेप्शन पार्टी कब और कहां होगी?
इंडिया टुडे की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, रकुल और जैकी 21 फरवरी को शादी करने के अगले दिन 22 फरवरी को मुंबई में शादी का रिसेप्शन होस्ट करेंगे. गोवा में 19 फरवरी और 21 फरवरी, 2024 को अपने वेडिंग फंक्शन एंजॉय करेंगे. कपल अपने दोस्तों और परिवार के करीबी लोगों की मौजूदगी में सात फेरे लेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, कपल की शादी की रिसेप्शन काफी ग्रैंड होने की उम्मीद है जिसमें बॉलीवुड और साउथ की मशहूर हस्तियां शिरकत कर सकती हैं. रिसेप्शन के लिए हाई-प्रोफ़ाइल वेडिंग होस्ट करने के लिए फेमस है. रिसेप्शन की गेस्ट लिस्ट में कई मशहूर हस्तियों, निर्देशकों और निर्माताओं के शामिल होने की उम्मीद है.


 






पहले विदेश में डेस्टिनेशन वेडिंग करने की थी रकुल-जैकी की प्लानिंग
बता दें कि रकुल और जैकी ने पहले विदेश में डेस्टिनेशन वेडिंग करने का इरादा किया था. हालांकि, उन्होंने देश के भीतर भव्य समारोहों को होस्ट करने के लिए प्रभावशाली परिवारों के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद अपनी प्लानिंग को लास्ट मिनट में बदल दिया और अब ये कपल गोवा में वेडिंग करने की तैयारी कर रहा है.


जैकी-रकुल प्रोफेशनल फ्रंट
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो जैकी भगनानी फिलहाल एक प्रोड्यूसर के रूप में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में बिजी हैं, जबकि रकुल के पास तमिल, तेलुगु, हिंदी सहित कई भाषाओं और इंडियन 2, अयालान जैसी मल्टीलिंग्वल फिल्में हैं.


ये भी पढ़ें:-Fighter Box Office Collection Day 8: बॉक्स ऑफिस पर सुस्त पड़ी ‘फाइटर’, चंद करोड़ कमाने में छूटे फिल्म के पसीने, 8वें दिन का कलेक्शन शॉकिंग