Arbaaz Khan wife : बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान इस समय अपनी न्यूली मैरिड लाइफ एंजॉय कर रहे हैं. एक्टर ने कुछ दिनों पहले ही दूसरी शादी की है. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड शौरा खान संग निकाह किया है. शादी के बाद से ही अरबाज अपनी पत्नी पर प्यार लुटाते नजर आते हैं. कपल अपनी तस्वीरों के साथ फैंस को अपनी लाइफ अपडेट देते रहे हैं. इस बार तो अरबाज ने कुछ ऐसा किया है.

दूर रहकर भी वाइफ पर यूं प्यार लुटा रहें अरबाज खानअरबाज अक्सर अपनी वाइफ शौरा के साथ एक दूसरे का हाथ थामें स्पॉट होते रहते हैं. फिलहाल अरबाज खान अपनी वाइफ से दूर हैं. लेकिन दूर रहते हुए भी एक्टर अपनी वाइफ को स्पेशल फील कराना नहीं भूल रहे हैं. इसकी झलक शौरा ने खुद अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिखाई है. शौरा ने इंस्टा स्टोरी पर एक बुके की तस्वीर शेयर किया है जो उन्हें उनके पति अरबाज खान ने भेजा है.  पिंक और रेड गुलाब के फूलों के इस बुके के साथ एक प्यारभरा नोट भी लिखा गया है. इस नोट बोर्ड में हाथों से लिखा हुआ है- 'आई लव यू'. वहीं, एक क्यूट सी फोटो भी बनी हुई है. इस इंस्टा स्टोरी को शेयर करते हुए शौरा ने लिखा- 'यू मेक मी स्माइ'. इस स्टोरी को रि पोस्ट करते हुए अरबाज ने लिखा- 'आई मिस यू, आई लव यू'.

शौरा संग अरबाज ने की दूसरी शादीअरबाज की वाइफ शौरा खान एक सेलेब्रेटी मेकअप आर्टिस्ट हैं. अरबाज और शौरा का निकाह 24 दिसंबर को अर्पिता शर्मा के घर पर हुआ था. इस निकाह सेरेमनी में अरबाज और शौरा के कुछ करीबी लोग ही शामिल हुए थे. कपल के निकाह कई तस्वीरें और वीडियोज भी सामने आई थी. अरबाज खान ने भी अपने निकाह की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थीं. अरबाद की इस दूसरी शादी में उनके बेटे अरहान भी शामिल हुए थे. 

बिग बॉस 17 में नजर आए अरबाज खानवर्क फ्रंट की बात करें तो, अरबाज खान हाल ही में 'बिग बॉस 17' में अपने भाई सोहेल खान के साथ नजर आए थे. इस शो में वो कंटेस्टेंट्स को चस्ट चील कराते नजर आते थे. शो में उनकी सेगमेंट दर्शकों के साथ ही सदस्यों को भी काफी एंटरटेन करता था.   यह भी पढ़ें: 'दृश्यम' से पहले Ajay Devgn की इस फिल्म ने मचाया था गदर, 22 साल पुरानी इस फिल्म को देख बजी थीं खूब तालियां