Sridevi Rejected Sunny Deol Film: 90 के दशक में सनी देओल ने बॉलीवुड में खूब नाम कमाया. सनी देओल ने घातक, दामिनी, ग़दर जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. उस दौर में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस सनी देओल के साथ काम करने को तरसती थीं. हालांकि दो अभिनेत्रियां ऐसी भी थीं, जिन्होंने सनी देओल के साथ काम करने से साफ-साफ इनकार कर दिया था. इस बात का खुलासा खुद सनी देओल कर चुके हैं. उन्होंने बताया था कि उनके साथ फिल्म करने के लिए ऐश्वर्या और श्रीदेवी को अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. घायल के लिए श्रीदेवी थी पहली पसंदबहुत कम लोगों को जानकारी होगी कि सनी देओल की फिल्म घायल के लिए मेकर्स की पहली पसंद श्रीदेवी थीं. श्रीदेवी के मना करने पर रोल मीनाक्षी शेषाद्रि को ऑफर हुआ. सनी देओल ने फिल्मफेयर से इंटरव्यू में बताया था, "मैंने अपनी फिल्म 'घायल' के लिए श्रीदेवी को अप्रोच किया था लेकिन उन्होंने मेरी फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था". श्रीदेवी के मना करने के बाद मीनाक्षी को फाइनल किया गया. ऐश्वर्या ने भी नहीं की फिल्मइतना ही नहीं, अपनी एक फिल्म के लिए एक्टर ने ऐश्वर्या को भी अप्रोच किया था, लेकिन उन्होंने भी फिल्म करने से मना कर दिया था. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर दोनों एक्ट्रेस ने सनी के साथ काम करने से मना क्यों कर दिया. दरअसल, ये वो दौर था जब एक्ट्रेस उन फिल्मों में काम करने के लिए आसानी से राजी नहीं होती थीं, जिनमें उनका रोल हीरो से किसी भी तरह कम हो. घायल फिल्म में सनी देओल का रोल दमदार होने की वजह से श्रीदेवी ने फिल्म से दूरी बना ली. हालांकि बाद में सनी देओल और श्रीदेवी ने साथ में ‘चालबाज़’ और ‘निगाहें’ जैसी हिट फिल्में दीं. यह भी पढ़ें- 'परिणीति से नहीं, मुझसे राजनीति के सवाल पूछिए', डेटिंग की खबरों पर Raghal Chadha ने तोड़ी चुप्पी
सनी देओल के साथ काम नहीं करना चाहती थीं श्रीदेवी और ऐश्वर्या, वजह जान रह जाएंगे हैरान
ABP Live | 24 Mar 2023 07:37 PM (IST)
When Sridevi Rejected Sunny Deol Film: सनी देओल 90 के दौर के सुपरस्टार थे. उस दौर में जहां सभी हीरोइनें सनी के साथ काम करना चाहती थीं. वहीं श्रीदेवी और ऐश्वर्या ने उनकी फिल्में रिजेक्ट कर दी थीं.
sridevi rejected ghayal