Rajkummar Rao Propose Patralekhaa: बॉलीवुड में शहनाईयों का सीजन आ गया है. पिछले कुछ समय से अभिनेता राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और पत्रलेखा (Patralekhaa) की शादी की खबरें इंटरनेट पर छायी हुईं थी और अब इस प्यारे से लव बर्ड की शादी की तैयारियां पूरी हो गई हैं. राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी चंडीगढ़ में हो रही हैं. इसमें दोनों परिवारों की तरफ से चुनिंदा मेहमानों को ही इनवाइट किया गया है. शादी के फंक्शन भी शुरू हो गए हैं और अब ये कंफर्म हो गया है कि 14 नवबंर की रात को उनकी शादी की सारी रस्में निभाई जाएंगी. इससे पहले शनिवार को प्रीवेडिंग सेलिब्रेशन किया गया. जिसमें राजकुमार घुटनों पर बैठकर अपनी लेडी लव पत्रलेखा को प्रपोज करते दिख रहे हैं.


 राजकुमार राव ने घुटनों पर बैठकर किया प्रपोज


राजकुमार राव का जो वीडियो सामने आया है उसमें वो पत्रलेखा को अपने घुटनों के बल बैठकर प्रपोज करते दिख रहे हैं. व्हाइट सूट में जहां एक्टर रियल राजकुमार लग रहे हैं तो वहीं उनसे ट्विनिंग करते हुए व्हाइट गाउन पहनी पत्रलेखा भी परी लोक से आई परी जैसी दिख रही हैं. राजकुमार घुटनों पर बैठकर हाथों में अंगूठी लेकर पत्रलेखा से पूछते है "क्या तुम मुझसे शादी करोगी?" इस पर पत्रलेखा भी उनके सामने घुटनों पर बैठ जाती हैं और कहती हैं, "हां मैं करूंगी" और इस सुपर क्यूट तरीके से दोनों की सगाई की रस्म पूरी होती है. ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. 



दिलचस्प है दोनों की लव स्टोरी


राजकुमार राव ने पत्रलेखा को पहली बार एक विज्ञापन में देखा था, तभी से वो उनसे मिलना चाहते थे. उनकी ये चाहत पूरी हुई फिल्म सिटीलाइट्स के सेट पर, जहां पहली बार दोनों की मुलाकात हुई. ये मुलाकात दोस्ती से होते हुए धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. दोनों एक दूसरे को साल 2010 से ही डेट कर रहे थे. जिसके बाद अब उन्होंने शादी करने का फैसला ले लिया.  


ये भी पढ़ें:


ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगेः Ajay Devgn और Rohit Shetty की दोस्ती है एक मिसाल, 3 दशक से साथ हैं दोनों 


इस वजह से Vicky Kaushal और Katrina Kaif की शादी में Salman Khan नहीं होंगे शामिल?