Salman Khan Will NOT Attend Vicky & Katrina Wedding: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों अगले महीने शादी करने जा रहे हैं. ऐसे में हर दिन विक्की और कैटरीना की शादी की अपडेट मिल रही है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान कैटरीना की शादी में शामिल नहीं होंगे. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के बीच अब पहले जैसा रिश्ता नहीं रहा, लेकिन इसके बावजूद ​दोनों ने हमेशा एक-दूसरे के प्रति सम्मान बनाए रखा. दोनों ने हमेशा एक-दूसरे को सपोर्ट किया है. लेकिन अब खबर मिल रही है कि सलमान खान कैटरीना की गेस्ट लिस्ट में नहीं हैं.






Salman Khan out from Katrina Wedding Guest List: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी में कई बड़े नाम शामिल होंगे लेकिन सलमान खान लिस्ट में नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी राजस्थान के जयपुर के एक फोर्ट रिसॉर्ट में होने वाली है. शादी का जश्न 7-12 दिसंबर तक चलेगा. खैर, ये तो वक्त ही बताएगा कि कैटरीना की शादी में कौन शामिल होगा और कौन नहीं. वहीं, जल्द ही कैटरीना कैफ और सलमान खान फिल्म 'टाइगर 3' में नज़र आएंगे.






Katrina Kaif in BB15: इससे पहले जब कैटरीना कैफ डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ अपनी फिल्म 'सूर्यवंशी' के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं तब सलमान ने कैटरीना की जमकर तारीफ की थी. इतना ही नहीं जब सलमान से कैटरीना को कोई गाना डेडिकेट करने के लिए तब उन्होंने 'ऐ मेरे दिल के चैन' गाना एक्ट्रेस के लिए गाया था. 


यह भी पढ़ेंः


John Abraham की फिल्म Satyameva Jayate 2 का नया ट्रेलर हुआ रिलीज, तैयार हो जाइए एक एक्शन पैक फिल्म के लिए


मिस इंडिया 1984 जीतने पर Rekha ने पहनाया था Juhi Chawla को ताज, तस्वीर देख फैन ने कहा 'शानदार'