Rajkumar Rao Bollywood Career: एक्टर राजकुमार इन दिनों खबरों में बने हुए हैं. उनकी फिल्म श्रीकांत थिएटर में लगी हुई है. फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से अच्छे रिव्यूज मिले हैं. हालांकि, कमाई के मामले में फिल्म स्लो चल रही है. फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर 11.7 करोड़ की कमाई की थी. अभी तक फिल्म तकरीबन 16 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. वहीं इसी बीच राजकुमार राव ने अपनी अपकमिंग फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही का प्रमोशन भी शुरू कर दिया है. 


2010 में शुरू किया था करियर


राजकुमार राव के लिए फिल्म का हिट होना उनके करियर के लिए बहुत जरुरी है. उन्होंने लंबे अरसे से कोई हिट फिल्म नहीं दी है. राजकुमार राव ने 2010 में फिल्म लव सेक्स धोखा से डेब्यू किया था. ये फिल्म सेमी हिट थी. इसके बाद उनकी फिल्म रागिनी MMS रिलीज हुई और ये भी सेमी हिट रही. इसके बाद राजकुमार राव की लाइफ में फिल्मों के हिट- फ्लॉप होने की शुरूआत हुई. 






ये फिल्में हुईं फ्लॉप
राजकुमार अब तक 19 फ्लॉप फिल्में दे चुके हैं. इस लिस्ट में  Chittagong, शाहिद, सिटीलाइट्स, डॉली की डोली, अलीगढ़, ट्रैप्ड, बहन होगी तेरी, शादी में जरुर आना, फन्ने खान, लव सोनिया, 5 वेडिंग्स, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा, जजमेंटल है क्या, मेड इन चाइना, शिमला मिर्च, रूही, बधाई दो, हिट-द फर्स्ट केस और भीड़ जैसी फिल्में फ्लॉप रहीं. हालांकि, इनमें से कुछ फिल्मों को क्रिटिकली सराहा गया था, लेकिन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाईं.


पिछले 6 साल में राजकुमार राव की अभी तक एक भी फिल्म हिट नहीं हुई है. उन्होंने लगातार 10 फ्लॉप फिल्में दी. उनकी पिछली हिट फिल्म 2018 में आई स्त्री थी.


मिस्टर एंड मिसेज माही होगी हिट?


बता दें कि मिस्टर एंड मिसेज माही 31मई को रिलीज होगी. फिल्म में जाह्नवी कपूर फीमेल लीड रोल में हैं. इसे करण करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म को बड़े लेवल पर रिलीज की तैयारी है. इसी के साथ IPL के माहौल में इस स्पोर्ट्स ड्रामा के हिट होने के चासेंस बने हुए हैं. देखना मजेदार होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल कर पाती है.


ये भी पढ़ें- पांच रुपये रोजाना खर्च करके नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं 'हीरामंडी', कपिल शो जैसे अपने फेवरेट फिल्में और सीरीज, जानें कैसे